May 20, 2024 : 10:19 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

सुबह 624 अंक ऊपर खुला बीएसई, अब तक की ट्रेडिंग के दौरान 793 अंक तक ऊपर पहुंचा; निफ्टी में 232 पॉइंट की बढ़त

  • सोमवार को बीएसई 552 अंक नीचे 33,228 पर और निफ्टी 159 पॉइंट नीचे 9,813 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 1.43 फीसदी बढ़त के साथ 137 अंक ऊपर 9,726 पर बंद हुआ था

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 10:32 AM IST

मुंबई. मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 624.92 अंक ऊपर और निफ्टी 201.1 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले सोमवार को बीएसई 110.34 अंक नीचे और निफ्टी 53.55 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 857.15 अंक तक और निफ्टी 246.55 पॉइंट तक नीचे चला गया था। कारोबार के अंत में बीएसई 552.09 अंक नीचे 33,228.80 पर और निफ्टी 159.20 पॉइंट नीचे 9,813.70 पर बंद हुआ।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
ICICI बैंक 5.11 %
फेडरल बैंक 3.76 %
RBL बैंक 3.60 %
इंडसइंड बैंक 3.41 %
HDFC बैंक 3.13 %
कोटक बैंक 2.40 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.15 %
सिटी यूनियन बैंक 2.08 %
एक्सिस बैंक 1.80 %

अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त
शुक्रवार अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 157.62 अंक ऊपर 25,763.20 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.43 फीसदी बढ़त के साथ 137.22 अंक ऊपर 9,726.02 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.83 फीसदी बढ़त के साथ 25.28 पॉइंट ऊपर 3,066.59 पर हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.98 फीसदी बढ़त के साथ 28.18 अंक ऊपर 2,918.21 पर बंद हुआ था। इधर जर्मनी और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,43,051 हो गई है। इनमें 1,52,772 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 1,80,320 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 9,915 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8,113,679 हो चुकी है। इनमें 439,085 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 118,283 हो चुकी है।

10:32 AM बीएसई ऑटो में शामिल 16 में से 15 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; टीवीएस मोटर्स के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

10:05 AM बीएसई 579.26 अंक ऊपर 33,796.78 पर और निफ्टी 166.30 पॉइंट ऊपर 9,980.00 पर कारोबार कर रहा है।

09:36 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स; JWL स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:32 AM बीएसई 30 में शामिल सभी कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; ICICI बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:28 AM बीएसई के सभी 23 सेक्टर आज बढ़त के साथ खुले।

09:26 AM बीएसई के सभी 32 इंडेक्स आज बढ़त के साथ खुले।

09:15 AM बीएसई 744.74 अंक ऊपर 33,973.54 पर और निफ्टी 206.55 पॉइंट ऊपर 10,020.25 पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को अमेरिकी बाजार में रही बढ़त

Related posts

सशस्त्र सीमा बल के जवान ने गार्ड कमांडर की हत्या कर खुद को गोली मारी, कमांडर के साथ कहासुनी हुई थी

News Blast

बासमती को जीआई टैग दिलाने के लिए सीएम शिवराज कृषि मंत्री तोमर से मिले, किसान हर साल 3 हजार करोड़ का चावल निर्यात करते हैं

News Blast

थाईलैंड में 15 जून से कर्फ्यू हटा दिया जाएगा, यहां रेस्टोरेंट में दोबारा अल्कोहल बेचने की अनुमति होगी; दुनिया में अब तक 78.91 लाख संक्रमित

News Blast

टिप्पणी दें