May 21, 2024 : 9:33 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

प्राइवेट स्कूलों को झटका, 15 दिन में एसएलसी जारी नहीं की तो भी सरकारी स्कूल में दिया जाएगा एडमिशन

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 04:00 AM IST

गुड़गांव. सरकारी स्कूलों में एडमिशन को लेकर शिक्षा निदेशालय ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी गई है। जो स्कूल स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहे हैं, अब या तो 15 दिन में सर्टिफिकेट जारी कर देंगे, यदि ऐसा नहीं करते हैं तो स्टूडेंट को बिना एसएलसी के ही एडमिशन दे दिए जाएंगे।

दरअसल, 2020-21 के सत्र में कई अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से अपना नाम कटा कर सरकारी स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन प्राइवेट स्कूल बच्चों की एसएलसी (स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट) जारी नहीं करने पर उनके ऑनलाइन दाखिले में दिक्कत आ रही है।
ऐसे में विभाग द्वारा फैसला लिया गया है कि ऐसे छात्रों को तुरंत प्रभाव से सरकारी स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा। जिला परियोजना संयोजक रितु चौधरी ने बताया कि विभाग को प्राइवेट स्कूलों द्वारा एसएलसी जारी नहीं करने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर अब निदेशालय ने यह फैसला लिया है।

Related posts

कांग्रेस नेता ने कहा- चीन के सामने प्रधानमंत्री ने सरेंडर किया; अगर वह चीन की धरती थी तो हमारे जवान क्यों शहीद हुए

News Blast

24 घंटे में सबसे ज्यादा 1513 नए केस, अब तक 606 मौत, 299 मरीज ठीक हुए

News Blast

बादल-बारिश का दौर खत्म, तेज गर्मी से बढ़ेगी परेशानी, मौसम विभाग ने चेताया

News Blast

टिप्पणी दें