May 18, 2024 : 9:57 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें ताज़ा खबर महाराष्ट्र राष्ट्रीय

मुंबई में लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव के टुकड़े करने का अभियुक्त पुलिस की गिरफ़्त में

मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके़ में हत्या का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है.

यहाँ एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या की और फिर शव के टुकड़े कर दिए.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, महिला की लाश मीरा भयंदर इलाके़ में बुधवार रात बरामद की गई है.

पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम को गीता-आकाशदीप सोसायटी के निवासियों ने एक फ़्लैट से बदबू आने की शिकायत की थी.

मौक़े पर जब पुलिस की टीम पहुँची, तो छानबीन में फ़्लैट से एक महिला का शव टुकड़ों में मिला.

डीसीपी जयंत बजबले ने पत्रकारों को बताया, ”मनोज साने और सरस्वती वैद्य पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे. अभी जाँच में पता चला है कि मनोज ने सरस्वती वैद्य की हत्या की और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े कर दिए. फ़िलहाल नयानगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.”

पुलिस अभी हत्या के पीछे की मंशा पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम को गीता-आकाशदीप सोसायटी के निवासियों ने एक फ़्लैट से बदबू आने की शिकायत की थी.

मौक़े पर जब पुलिस की टीम पहुँची, तो छानबीन में फ़्लैट से एक महिला का शव टुकड़ों में मिला.

मनोज साने

मनोज साने

घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ़ से भी बयान सामने आया है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, ”हाल के दिनों में इस तरह के मामले बढ़े हैं. हमने इस पर ख़ुद संज्ञान लिया है और मामले की जाँच के लिए राज्य के डीजीपी को पत्र लिखेंगे. पिछले कुछ समय में लिव-इन पार्टनर के ख़िलाफ़ इस तरह के अपराध बढ़े हैं. मैंने देखा कि लोग अतीत में हुईं इस तरह की घटनाओं को देखकर क्राइम कर रहे हैं, जो बेहद डरावना है. इसलिए समाज को सोचने की ज़रूरत है कि आख़िर इस तरह के अपराध को कैसे रोका जाए.”

Related posts

परिवहन सेवा मजबूत करने में जुटा एफएमडीए:शहर को मिली 50 सिटी बसें, पहले चरण में गुड़गांव व दिल्ली के लिए चलेंगी, इसके बाद फरीदाबाद से पलवल रूट पर भी चलाने की योजना

News Blast

115 निजी अस्पतालों में से 7 अस्पताल ऐसे जहां 80 से 100 फीसदी बेड कोविड-19 मरीज के लिए आरक्षित

News Blast

दो दिन पूर्व ग्वालियर में पत्नी को कराई शॉपिंग, करवाचौथ के एक दिन पहले सड़क हादसे में पति की हो गई मौत

News Blast

टिप्पणी दें