May 6, 2024 : 10:38 AM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

Odisha: मंत्री को गोली मारने से पहले ASI ने की थी Video Call, पत्नी ने बताईं चौंकाने वाली बातें

Odisha Health Minister Naba Das News: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. उन पर ASI गोपाल दास ने कई राउंड फायरिंग की थी. वारदात को अंजाम देने वाले एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इसी बीच एएसआई की पत्नी ने उसको लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं.

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव दास की मौत ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. उन पर पुलिस विभाग के ASI गोपाल दास ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की थी. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे और लहूलुहान होकर कार की सीट पर ही गिर गए थे. आनन-फानन मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी ASI गोपाल दास की पत्नी का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले गोपाल ने बेटी से वीडियो कॉल पर बात की थी. इसके साथ ही उन्होंने कई हैरान कर देने वाली बातें कही हैं.पांच महीने पहले घर गया था गोपाल

एएसआई गोपाल दास की पत्नी जयंती दास का कहना है, “मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है. मुझे इस घटना के बारे में न्यूज से पता चला. सुबह से मेरी गोपाल से बात भी नहीं हुई. वो आखिरी बार पांच महीने पहले घर आए थे.”

दवा लेने के बाद सामान्य व्यवहार करते थे’

जयंती दास ने ये भी कहा कि गोपाल ने सुबह वीडियो कॉल पर बेटी से बात की थी. ये उनकी आखिरी कॉल थी. उन्हें कुछ मानसिक परेशानी थी, जिसका वो पिछले 7-8 साल से इलाज करवा रहे थे. दवा लेने के बाद वो सामान्य व्यवहार करते थे

रिवॉल्वर से मंत्री पर फायरिंग की

गौरतलब है कि मंत्री नब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. मंत्री जब रास्ते में अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी ASI ने अपनी रिवॉल्वर से उन पर फायरिंग कर दी. ये पूरी घटना झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हुई. आरोपी पुलिसकर्मी गोपाल दास गांधी चौक पुलिस चौकी पर तैनात था. उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद बीजेडी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है.

घटना को लेकर जश्मदीदों की जुबानी

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें नब दास के सीने से खून बहता हुआ दिख रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गांधी चौक पर जब मंत्री अपनी कार से बाहर निकले तो सिपाही ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं. आरोपी एएसआई को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. बाद में पुलिस को सौंप दिया गया.

सीएम ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया

यहां उन्होंने डॉक्टर्स से बातचीत की और मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. सीएम ने सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपोलो अस्पताल में नब दास के बेटे से भी मुलाकात की और हौसला बढ़ाया. सीएम ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Related posts

175 नए केस सामने आए, 5 लोगों की मौत; श्रीगंगानगर से भेजे गए कोरोना के 58 सैंपल गुम

News Blast

UAE में होगा टी-20 वर्ल्ड कप:BCCI ने कोरोना के चलते UAE में शिफ्ट किया टूर्नामेंट, सचिव जय शाह बोले- ICC को आज ही दी जाएगी फैसले की जानकारी

News Blast

नई राह:अमेरिका में व्हिस्की वुमन का ट्रेंड चर्चा में पुरुषों के व्हिस्की निर्माण क्षेत्र में अब बढ़ने लगीं महिलाएं

News Blast

टिप्पणी दें