April 26, 2024 : 3:53 AM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

शुक्रवार से छंटने लगेंगे बादल, खिलेगी धूप, रात में फिर बढ़ेगी सर्दी

अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई शहरों में रुक-रुककर वर्षा हुई। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल में 31.2, नर्मदापुरम में 28, रायसेन में 20, नौगांव में 14.4, खजुराहो में 11.6, सागर में 6.3, खंडवा में चार, खरगोन में 3.8, रीवा में 2.4, सतना में 1.2, ग्वालियर में 1.2 एवं गुना में 1.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। उधर गुरुवार को सुबह कई शहरों में कोहरे का असर भी देखा गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चार में से तीन मौसम प्रणालियां गुरुवार को समाप्त हो गई हैं। जम्मू-कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ भी कमजोर पड़ गया है। इस वजह से अब मौसम साफ होने लगेगा। बादल छंटने से शुक्रवार को धूप निकलेगी। साथ ही रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी।मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिन से विदर्भ से लेकर पंजाब तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई थी। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ था। इसके प्रभाव से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ था। इसके अतिरिक्त ओडिशा और उसके आसपास एक प्रेरित चक्रवात भी बना था। इस वजह से हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में वर्षा हो रही थी।मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्‍ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि चार में से तीन मौसम प्रणालियां समाप्त हो गई हैं। अब सिर्फ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ बना है, लेकिन वह भी कमजोर पड़कर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात से बदलकर ट्रफ बन गया है। शुक्ला के मुताबिक शुक्रवार से बादल छंटने के कारण मौसम साफ होने लगेगा। धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी।

Related posts

बारिश और कड़कती बिजली के दौरान सेल्फी लेने से जा सकती है आपकी जान, जानिए वजह

Admin

20KG मूंग के लिए पीटने पर दी जान:चोरी का आरोप लगाकर दुकानदार व 3 पुलिसवालों ने पीटा; अपमान से आहत पल्लेदार फांसी पर झूला

News Blast

वैैक्सीन बनाने की रेस में सबसे आगे चीन, पहली वैक्सीन ट्रायल के अंंतिम चरण में और दूसरी को सीमित लोगों पर इस्तेमाल की अनुमति मिली

News Blast

टिप्पणी दें