May 6, 2024 : 10:21 AM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य

हरियाणा में डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या,

अवैध खनन

रात के 11 बजे किसी भी दूसरे गांव की तरह हरियाणा के नूह ज़िले के पचगांव की सड़कें भी सुनसान हो जाया करती हैं. लेकिन मंगलवार को हालात कुछ अलग थे.

सड़क पर खड़े लोगों को देखकर लग रहा था जैसे रात हुई नहीं है. हर कोई अपने-अपने तरीक़े से उस घटना का ज़िक्र और उस पर चर्चा कर रहा था, जो मंगलवार की दोपहर घटी.

पुलिस के अनुसार गुरुग्राम से सटे नूह ज़िले के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव में तावडू के डिप्टी सुपरिंटेन्डेंट ऑफ़ पुलिस सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर डंपर चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गई. सुरेंद्र सिंह डंपर ड्राइवर के दस्तावेज़ों की जांच कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ़्तार भी किया है.

पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद से पूरे इलाक़े में तनाव का माहौल है. पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस के कई आला अधिकारी गांव का दौरा कर चुके हैं और देर रात भी पुलिस की गाड़ियां गांव में आती-जाती दिखाई दीं.

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं.

वहीं इस घटना के बाद से गांव वालों में डर है.

अमूमन सूरज ढलने के साथ जिस गांव में सन्नाटा हो जाता करता है, वहां मंगलवार की रात सड़कों पर खड़े लोगों की बातों में उनकी चिंता साफ़ झलक रही थी. इलाके में तनाव इस कदर है कि कोई भी कैमरे पर आकर बात करने को तैयार नहीं.

खनन 

पहले कभी ऐसा नहीं देखा’

बीबीसी की टीम को देख एक बूढ़ी महिला अपने घर से निकलीं, अपनी पहचान छिपाने की शर्त पर उन्होंने हमसे बात की.

उन्होंने कहा, “50 साल हो गए इस गांव में रहते हुए. कभी इस तरह का माहौल नहीं देखा. कभी इस तरह की घटना नहीं हुई. गांव वाले पुलिस के साथ हैं, कोई एक पुलिस वाले को कैसे मार सकता है.”

गांव वाले पुलिस के साथ होने की बात तो करते हैं, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस से उन्हें डर भी लग रहा है.

हरियाणा में डीएसपी की हत्या

  • डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोईपर मंगलवार दोपहर एक ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ा दी जिससे उनकी मौक़े पर ही मौ हो गई
  • सुरेंद्र सिंह मंगलवार को दोपहर 12 बजे दो पुलिसकर्मी, एक ड्राइवर और एक गनमैन के साथ अवैध खनन की शिकायत पर छापा मारने गए थे
  • 1994 में बतौर एएसआई भर्ती हुए सुरेंद्र सिंह तावडू में डीएसपी के पद पर तैनात थे. वो चार महीने में रिटायर होने वाले थे
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाएगा
  • मृत डीएसपी के परिजनों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी

Related posts

रजिस्टर्ड कारोबारियों को मिलेगा पहले से भरा हुआ जीएसटीआर-3बी फॉर्म, जल्द शुरू होगी नई सेवा

News Blast

जर्मनी के बर्लिन में 70 साल बाद पहली बार रात का कर्फ्यू, न्यूजीलैंड में हालात सबसे बेहतर; दुनिया में 3.63 करोड़ केस

News Blast

बड़ा सा चाकू लेकर दुकान में घुसा गुंडा, दुकानदार के पास बैठकर सिगरेट पी; जाते-जाते धमकाकर ले गया दिनभर की कमाई

News Blast

टिप्पणी दें