May 8, 2024 : 1:56 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

एक बच्चे ने कैसे दी परदेस एक्ट्रेस को लड़ने की ताकत?

महिमा चौधरी

इमेज स्रोत,INSTA/GETTY

परदेस, सहर जैसी कई फ़िल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर महिमा का वीडियो शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है.

महिमा इस वीडियो में बताती हैं, ”मुझे कोई लक्षण नहीं थे. मैं हर साल अपने रेगुलर टेस्ट करवाया करती थी. इसी दौरान मुझे सलाह मिली कि मुझे अपना टेस्ट करवाना चाहिए. मैंने जैसे ही ये सुना मैं बिना किसी को साथ लिए डॉक्टर के पास गई. वहां डॉक्टर्स ने मेरी जांच की और ये पता चला कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है.” महिमा इस वीडियो में कई और बातें भी कहती हैं, पढ़िए.

  • सब कह रहे थे कि यह तो ख़ुशी की बात है कि जल्दी पता लग गया, तुम रो क्यों रही हो? लेकिन आप कैंसर शब्द सुनकर ही डर जाते हैं. यही वजह रही कि मैंने अपने पैरेंट्स से भी यह शेयर नहीं किया.
  • मैं उनके साथ रहती हूं. मैंने अपनी मम्मी को ऐसे बताया कि मेरे ब्रेस्ट में लम्प है, इसलिए मैं आपको पिछले 10 दिन से देखने नहीं आई. उनका ब्लड प्रेशर गड़बड़ा गया. उनको अस्पताल तक ले जाना पड़ा.

आगे जानिए महिमा ने अपनी बीमारी के बारे में क्या कुछ साझा किया और कैसा रहा महिमा का फ़िल्मी करियर. साथ ही आपको बताएंगे कि ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में कम उम्र की लड़कियां भी क्यों आ रही हैं?

महिमा ने महिलाओं को क्या संदेश दिया?

  • मैंने महिलाओं से सीखा है. ऐसी महिलाएं जो कीमो कराने आ रही थीं और उन्होंने मुझे बताया कि वह सीधे काम पर जा रही हैं.
  • मैंने उनसे पूछा भी कि क्या आपकी कंपनी ऑफ नहीं देती? लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि उनकी कंपनी ने उन्हें ऑफ दिया. वो बस एक सामान्य ज़िंदगी चाहती हैं इसलिए वह काम पर जा रही हैं.

इस वीडियो की शुरुआत में अनुपम खेर महिमा से सवाल करते हैं और इसी दौरान महिमा अपने अनुभव भी साझा करती हैं.

Related posts

सवाल-जवाब: कोरोना के किन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखें, निमोनिया की वैक्सीन कोरोना से कितना बचाती है; एक्सपर्ट से जानिए इनके जवाब

Admin

होम लोन की दरें ऑल टाइम लो, प्रॉपर्टी की कीमतें पांच साल में सबसे कम, टैक्स बेनिफिट स्कीम का भी फायदा

News Blast

RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान में फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल

News Blast

टिप्पणी दें