May 8, 2024 : 1:41 PM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

शादी में खुशी से नाच रहा था युवक, अचानक बेसुध होकर गिरा, दोबारा उठा ही नहीं; मौत

OMG: मध्य प्रदेश के बैतूल में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दरअसल, शाहपुर इलाके में अनंतलाल उइके के कजिन की शादी थी. शनिवार को उसका रिसेप्शन था और रिश्तेदार-दोस्त डीजे पर नाच रहे थे. इस बीच अनंत भी ‘एक चुम्मा तो मुझको उधार दे दे…’ गाने पर नाचने लगा. नाचते-नाचते अचानक वह गिर पड़ा. रिश्तेदारों-दोस्तों ने समझा कि वह नाटक कर रहा है. लोगों को लगा कि यह उसके डांस का कोई नया स्टेप है. लेकिन, जब बहुत देर तक वह नहीं उठा, तो उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल से एक विचलित करने वाला मौत का वीडियो सामने आया है. यहां रिश्तेदार की शादी में डांस करते-करते एक युवक की जान चली गई. पहले तो रिश्तेदारों और दोस्तों को लगा कि युवक मस्ती कर रहा है और यह डांस करने का कोई नया तरीका है, लेकिन जब उसे हिलाकर देखा गया तो वह नहीं उठा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना बैतूल के शाहपुर इलाके की शनिवार देर रात की है. जामुन ढाना में 30 साल के अंतलाल उइके की डांस स्टेज पर मौत हो गई है. वह चचेरे भाई सोनू कुमरे की शादी में आया था. शुक्रवार की शादी की रिसेप्शन शनिवार को था. बताया जाता है कि अनंत की तीन बहनें हैं. उसकी एक 5 साल की बेटी भी है.गौरतलब है कि जब रिसेप्शन चल रहा था, तभी सब रिश्तेदार डीजे पर डांस कर रहे थे. इसके बाद अनंत भी स्टेज पर पहुंचा और ‘एक चुम्मा तो मुझको उधार दे दे…’ गाने पर नाचने लगा. सब उसके डांस का आनंद उठा रहे थे, इस बीच अचानक वह गिर गया. परिवारवाले और दोस्त समझे कि वह नाटक कर रहा है. कुछ देर बाद उन्हें शक हुआ तो सभी ने उसे हिलाया, लेकिन वह बड़ी देर तक नहीं उठा. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि उसने शराब भी पी रखी थी.

कार्डिएक अरेस्ट से हुई मौत- डॉक्टर

डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट है. इस तरह के मामले में दिल अचानक काम करना बंद कर देता है और पल भर में व्यक्ति की मौत हो जाती है. इस घटना के बाद विवाह समारोह में मातम पसर गया. जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद  युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

Related posts

जल्द जाम से मुक्ति, अगले तीन माह बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली को दो फ्लाइओवर और दो लूप मिल जाएंगे

News Blast

UP Board 10th, 12th Result 2021: यहां देखें कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम, यह है डायरेक्ट लिंक

News Blast

अटॉप्सी रिपोर्ट में खुलासा: कोरोना से मरने वाले 60% मरीजों की मांसपेशियों में सूजन, यह हार्ट और किडनी में होने वाली सूजन से काफी अलग; रिसर्च में दावा

Admin

टिप्पणी दें