May 19, 2024 : 11:11 PM
Breaking News
खबरें ताज़ा खबर राष्ट्रीय हेल्थ

Coronavirus Update: भारत में कोरोना से बिगड़े हालात! 24 घंटे में मिले 1.41 लाख मरीज; 285 की मौत

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 41 हजार 986 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 285 लोगों की मौत हुई. भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 9.28 फीसदी रहा. फिलहाल, देश में 4 लाख 72 हजार 169 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं, अब तक 4 लाख 83 हजार 178 लोगों की मौत हो चुकी है. नए आंकड़ों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 53 लाख 68 हजार 372 हो चुकी है.

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,335 नए मामले सामने आए, जो आठ मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक हैं. इसके अलावा नौ रोगियों की मौत हुई और संक्रमण दर बढ़कर 17.73 प्रतिशत तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. संक्रमण के मामलों में बृहस्पतिवार की तुलना में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है.

गुरुवार को संक्रमण के 15,709 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 15.34 प्रतिशत रही थी. इससे पहले बुधवार को 10,665 जबकि मंगलवार को 5,481 मामले सामने आए थे. शुक्रवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले आठ मई को सामने आए थे जबकि 17,364 लोग संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत रही थी. उस दिन 332 रोगियों की मौत हुई थी.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 40,925 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह संख्या कल के मुकाबले 4,660 ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई है. आज आए संक्रमण के नये मामलों में से आधे अकेले मुंबई में आए हैं. अच्छी बात यह रही है नये मरीजों में से किसी के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.

नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 68,34,222 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं अभी तक महामारी से कुल 1,41,614 लोगों की मौत हुई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अनुसार, मुंबई में आज संक्रमण के रिकॉर्ड 20,927 नये मामले आए हैं जबकि संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है. गुरुवार के मुकाबले आज 790 नये मामले आए हैं.

Related posts

उप राज्यपाल बैजल ने कहा- दिल्ली का निवासी ना होने के आधार पर इलाज से इनकार नहीं कर सकते अस्पताल, सभी को इलाज दिया जाए

News Blast

जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र के रथ पहुंचे गुंडिचा मंदिर; 7 दिन यहीं मनाया जाएगा उत्सव, 1 जुलाई को लौटेंगे भगवान जगन्नाथ

News Blast

480 नए मरीज आए, 5 की कोरोना से मौत, 68 की हालत बनी नाजुक

News Blast

टिप्पणी दें