May 20, 2024 : 12:23 PM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय खबरें ताज़ा खबर राष्ट्रीय

बाड़मेर: बस और ट्रक में टक्कर, 8 लोगों की गई जान, पीएम मोदी ने जताया शोक

राजस्थान के बाड़मेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बस और डंपर की टक्कर में 8 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद बस और ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद पास में काम कर रहे मजदूरों ने कई लोगों की जान बचाई। बस में से 25 यात्रियों को निकालकर नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया वहीं लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।चश्मदीदों का कहना है कि हादसे के करीब एक घंटे बाद भी पुलिस हादसे की जगह पर नहीं पहुंची थी। सूचना मिलने के बाद पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भी पहुंची, अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर की दुर्घटना पर शोक जताया है तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की तरफ से मुआवजे की घोषणा भी की है। दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी तथा घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्थानीय प्रशासन को बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है, “बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।”

Related posts

ज्ञानेंद्रो निंगोम्बाम हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष बने

News Blast

इमरान की नापाक साजिश बेनकाब:अफगानिस्तान में जहां भारतीय जर्नलिस्ट दानिश की मौत हुई, वहां पाकिस्तान और तालिबान के झंडे एक साथ लहरा रहे

News Blast

कोरोना के कारण जुलाई के अंत में 15 दिन के लिए यात्रा कराने पर विचार, हर रोज 500 श्रद्धालु ही गुफा तक पहुंच पाएंगे

News Blast

टिप्पणी दें