April 27, 2024 : 5:54 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय करीयर खबरें बिज़नेस

ऐसे देश की सबसे बड़ी सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गईं Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर

ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी Nykaa का IPO बुधवार को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ. कंपनी का शेयर मार्केट में डेब्यू इतना धमाकेदार रहा कि कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ के पार हो गया. यही नहीं, कंपनी की फाउंडर फाल्गुनी नायर अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. नायर के पास कंपनी के लगभग आधे शेयर हैं, जिनकी कीमत अब 6.5 बिलियन डॉलर हो चुकी है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, नायर आज के आईपीओ लिस्टिंग के बाद भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन चुकी हैं. बता दें कि Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली पहली ऐसी यूनिकॉर्न कंपनी है, जिसका नेतृत्व महिला हाथों में है.नायिका का आईपीओ तीन दिन के लिए खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था. आईपीओ में ऑफर को 82 गुना बार सब्सक्राइब किया गया. कंपनी के 2,64,85,479 शेयरों के ऑफर पर 2,16,59,47,080 शेयरों की बिडिंग आई. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 5,352 करोड़ जुटाए.बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज नायिका के शेयर 2,001 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खुले. यह कीमत इसके इशू प्राइस से 78 फीसदी ज्यादा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर इशू प्राइस से 79 फीसदी ज्यादा 2,018 रुपये प्रति शेयर के रेट से ट्रेडिंग के लिए खुले.

Related posts

विदेश मंत्री पोम्पियो बोले- चीन भारत की सीमा पर सैनिक बढ़ा रहा, दबदबा कायम करने वाली सरकारें ही ऐसा करती हैं

News Blast

स्टूडेंट्स, जर्नलिस्ट्स और रिसर्चर्स के लिए वीजा टाइम लिमिट तय करेगा अमेरिका, चीन के लोगों को वीजा के गलत इस्तेमाल से रोकने की तैयारी

News Blast

पुजारी पर 50 रुपए के लिए FIR, VIDEO:इंदौर में मूर्ति के सामने से पुजारी ने भगवान के चढ़ावे के उठाए थे रुपए; ट्रस्ट ने दर्ज करवा दिया केस

News Blast

टिप्पणी दें