May 22, 2024 : 7:54 AM
Breaking News
Other

भारत में 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 8.9 फीसदी कमी

 देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में सोमवार को कमी दर्ज की गई. भारत में पिछले 24 घंटे में 38,948 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रविवार की तुलना में नए COVID-19 केसों में 8.9 फीसदी की कमी देखी गई है. इससे पहले, रविवार को 42,766 नए मामले दर्ज हुए थे. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस लगातार 40 हजार से ऊपर बने हुए थे. वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान, 219 लोगों की घातक वायरस की वजह से की जान गई है. अब तक देश में कोरोना से 4,40,752 मौतें हुई हैं.

 

देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीज (Active Cases) 4,04,874 हैं. कुल मामलों में एक्टिव केस का अनुपात 1.23 फीसदी रह गया है. देश में रिकवरी रेट 97.44 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय  के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 43,903 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद बढ़कर 3,21,81,995 हो गई पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है।संक्रमण दर की बात की जाए तो वीकली पॉजिटिव रेट 2.58 फीसदी है. यह लगातार 73वें दिन 3 फीसदी से कम रहा. कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 2.76 फीसदी है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेजी पकड़ रही है. देश भर में अब तक 68.75 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में लोगों को 25,23,089 टीके दिए गए हैं।

Related posts

इटली में पीएम मोदी

News Blast

कोरोना के नए वेरिएंट से मची खलबली, UK ने 6 देशों पर लगाया यात्रा बैन, WHO ने बुलाई मीटिंग

News Blast

इंदौर गौरव दिवस : गायिका श्रेया घोषाल और गीतकार मनोज मुंतशिर 31 मई को इंदौर में देंगे प्रस्तुति

News Blast

टिप्पणी दें