May 1, 2024 : 2:04 PM
Breaking News
Other

भारत में 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 8.9 फीसदी कमी

 देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में सोमवार को कमी दर्ज की गई. भारत में पिछले 24 घंटे में 38,948 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रविवार की तुलना में नए COVID-19 केसों में 8.9 फीसदी की कमी देखी गई है. इससे पहले, रविवार को 42,766 नए मामले दर्ज हुए थे. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस लगातार 40 हजार से ऊपर बने हुए थे. वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान, 219 लोगों की घातक वायरस की वजह से की जान गई है. अब तक देश में कोरोना से 4,40,752 मौतें हुई हैं.

 

देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीज (Active Cases) 4,04,874 हैं. कुल मामलों में एक्टिव केस का अनुपात 1.23 फीसदी रह गया है. देश में रिकवरी रेट 97.44 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय  के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 43,903 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद बढ़कर 3,21,81,995 हो गई पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है।संक्रमण दर की बात की जाए तो वीकली पॉजिटिव रेट 2.58 फीसदी है. यह लगातार 73वें दिन 3 फीसदी से कम रहा. कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 2.76 फीसदी है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेजी पकड़ रही है. देश भर में अब तक 68.75 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में लोगों को 25,23,089 टीके दिए गए हैं।

Related posts

MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई तो शिवराज के अलावा ये पांच चेहरे हो सकते हैं सीएम कुर्सी के दावेदार!

News Blast

अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ ऑकस समझौता क्या है, जिसे लेकर चीन नाराज़ है

News Blast

अब परिवार संग जन्मदिन और मैरिज एनिवर्सिरी मनाने के लिए मिलेगी छुट्टी -दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी

News Blast

टिप्पणी दें