May 17, 2024 : 5:10 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

11 PHOTOS में तुर्की के जंगलों की आग:आग में बुजुर्ग समेत 4 की मौत, 58 अस्पताल में भर्ती, 20 गांवों को खाली कराया गया

अंकारा38 मिनट पहले

बुधवार को अंतालया प्रांत के जंगल में आग लग गई। अगले ही दिन आग ने अकसेकी जिले को चपेट में ले लिया।

तुर्की के जंगलों में आग लगने की कई घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 58 अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों में एक 82 साल के बुजुर्ग भी बताए जा रहे हैं। अकेसेकी शहर के पास एक रेस्तरां में फंसे 10 लोगों को बचाया भी गया।

कृषि और वन मंत्री बेकीर पेकडेमिरली ने बताया कि बुधवार को अंतालया प्रांत के जंगल में आग लग गई, जिस पर काबू पाने में काफी समय लगा। अगले ही दिन आगजनी एक और बड़ी घटना हुई, जिसने अकसेकी जिले को अपनी चपेट में ले लिया। करीब 20 गांवों को खाली कराया गया है।

वन मंत्री पेकडेमिरली ने बताया कि जंगलों में हाल के दिनों में आग लगने की छोटी-बड़ी 53 घटनाएं हुई हैं।

वन मंत्री पेकडेमिरली ने बताया कि जंगलों में हाल के दिनों में आग लगने की छोटी-बड़ी 53 घटनाएं हुई हैं।

आग 36 जगहों पर काफी समय तक लगी रही, 17 जगह तो आग बुझाने की कवायद के बावजूद लपटें उठती रहीं।

आग 36 जगहों पर काफी समय तक लगी रही, 17 जगह तो आग बुझाने की कवायद के बावजूद लपटें उठती रहीं।

आग की चपेट में आने से आसपास के इलाकों में धुंआ फैल गया है। यहां सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है।

आग की चपेट में आने से आसपास के इलाकों में धुंआ फैल गया है। यहां सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है।

आग लगने की कई खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया में लोग इन्हें जमकर शेयर कर रहे हैं।

आग लगने की कई खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया में लोग इन्हें जमकर शेयर कर रहे हैं।

तेज हवा की वजह से आग पर कापू पाने में दिक्कत आ रही है। कई जगह आग की लपटे कई सौ मीटर ऊंची उठ रही हैं।

तेज हवा की वजह से आग पर कापू पाने में दिक्कत आ रही है। कई जगह आग की लपटे कई सौ मीटर ऊंची उठ रही हैं।

राहत और बचाव कार्य में 35 विमान, 457 वाहन और 4,000 कर्मी लगे हुए हैं। प्रशासन ने आग पर जल्द काबू पाने का दावा किया है।

राहत और बचाव कार्य में 35 विमान, 457 वाहन और 4,000 कर्मी लगे हुए हैं। प्रशासन ने आग पर जल्द काबू पाने का दावा किया है।

जंगलों के पास बसे कई रिसॉर्ट और होटलों को सुरक्षा के चलते खाली करवा लिया गया है। लोगों की आवाजाही भी रोक दी गई है।

जंगलों के पास बसे कई रिसॉर्ट और होटलों को सुरक्षा के चलते खाली करवा लिया गया है। लोगों की आवाजाही भी रोक दी गई है।

जंगलों में आग की लपटें इतनी भीषण हैं कि दमकलकर्मियों को इस पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है।

जंगलों में आग की लपटें इतनी भीषण हैं कि दमकलकर्मियों को इस पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

अमेरिकी विदेश मंत्री भारत आए:पद संभालने के बाद ब्लिंकन की पहली भारत यात्रा, पेगासस से जासूसी का मुद्दा उठा सकते हैं

News Blast

अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार; 33 दिन में मृतक संख्या दोगुनी हुई, यहां दुनिया में सबसे ज्यादा 17.13 लाख संक्रमित

News Blast

140 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने मार्क जुकरबर्ग को लिखा पत्र, कहा- फेसबुक पर गलत सूचनाएं और ट्रम्प के हिंसा को बढ़ावा देने वाले पोस्ट रोकें

News Blast

टिप्पणी दें