May 23, 2024 : 6:00 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Vi को पोस्टपेड प्लान महंगे:अब कंपनी के शुरुआती प्लान की कीमत 299 रुपए होगी, 3 दिन पहले एयरटेल भी बढ़ा चुकी है कीमतें

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Vodafone Idea Hike Corporate Tariffs Rate, Company Postpaid Plan Now Starts With Rs. 299

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने आज (26, जुलाई) से अपने कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए बिजनेस प्लान महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने इसके लिए नए पोस्टपेड ‘बिजनेस प्लस’ प्लान लॉन्च किए हैं। ग्राहकों को इन प्लान में कई एक्सक्लूसिव बेनीफिट्स मिलेंगे। वहीं, इन प्लान की कीमत 299 रुपए होगी।

वीआई अपने पोस्टपेड प्लान को महंगा करने के साथ एयरटेल के साथ खड़ी हो गई है। एयरटेल ने 3 दिन पहले ही अपने पोस्टपेड प्लान महंगे किए हैं। कंपनी ने 749 रुपए वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान को 999 रुपए से रिप्लेस किया है।

ग्राहकों को कई बेनीफिट्स देगी

  • अब वोडाफोन आइडिया के कॉरपोरेट यूजर्स के लिए बिजनेस प्लस पोस्टपेड प्लान्स 299 रुपए महीना से शुरू होकर 499 रुपए महीना तक हो गए हैं। मौजूदा वीआई बिजनेस कॉरपोरेट ग्राहकों को उनके बाद के बिलिंग साइकल से नई बिजनेस प्लस प्लान्स में अपग्रेड किया जाएगा।
  • वोडाफोन आइडिया अपने इन प्लानंस के साथ ग्राहकों को मोबाइल सिक्योरिटी, लोकेशन ट्रैकिंग सॉल्यूशन, सब्सक्रिप्शन Vi मूवीज एंड टीवी, डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रही है। साथ ही, Vi कॉलर ट्यून, बिजनेस मोबेलिटी प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएं भी देगी।

एयरटेल ने 199, 249 वाले प्लान बंद किए
एयरटेल ने भी अपने कॉरपोरेट यूजर्स के लिए 199 रुपए और 249 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान बंद कर दिए हैं। एयरटेल के मौजूदा ग्राहकों को अब अगले बिलिंग साइकल से 299 रुपए में माइग्रेट किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

मराज़ो में अब नहीं मिलेंगे क्रूज कंट्रोल और पावर फोल्डिंग विंग मिरर जैसे फीचर्स; 7 इंच इंफोटेनेमेंट सिस्टम के लिए खर्च करना होगा 13.51 लाख रुपए, देखें आपके के लिए कौन सा वैरिएंट बेस्ट

News Blast

कोरोना का असर: कस्टम ड्यूटी बढ़ने से महंगा हो सकता हैं TV का दाम, लेकिन कोरोना के डर से नहीं बिक रहा AC, कूलर और पंखा

Admin

‘मेड इन इंडिया’ iPhone 12 लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा Apple, अगले साल से हो सकती है शुरुआत

News Blast

टिप्पणी दें