May 19, 2024 : 7:36 AM
Breaking News
बिज़नेस

22.2 लाख करोड़ का लक्ष्य:चालू वित्त वर्ष में लक्ष्य से ज्यादा टैक्स कलेक्शन कर सकती है सरकार, पहली तिमाही में 5.6 लाख करोड़ का कलेक्शन

  • Hindi News
  • Business
  • Narendra Modi Government May Collect More Than Budget Tax Collection Target

मुंबई10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अप्रैल 2020 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.98 से बढ़ कर 32.9 रुपए हो गई थी
  • इसी तरह डीजल पर यह 15.83 से बढ़ाकर 31.8 रुपए प्रति लीटर हो गई थी

केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष यानी इस अप्रैल से अगले साल मार्च तक लक्ष्य से ज्यादा टैक्स कलेक्शन कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहली तिमाही में सरकार ने 5.6 लाख करोड़ रुपए का ग्रॉस टैक्स कलेक्शन किया है। सरकार का लक्ष्य पूरे साल के लिए 22.2 लाख करोड़ रुपए का है।

इक्रा की रिपोर्ट में अनुमान

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एक रिपोर्ट में ऐसी उम्मीद जताई है। इसमें कहा गया है कि इस दौरान इनडायरेक्ट टैक्स ज्यादा रहेगा। सरकार ने इस साल टैक्स कलेक्शन में 9.5% की बढ़त का लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2021 में सरकार ने 20.2 लाख करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन किया था। हालांकि दूसरी लहर के बावजूद सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही में अच्छा टैक्स कलेक्शन किया है।

अप्रैल-जून में 5.6 लाख करोड़ का कलेक्शन

अप्रैल-जून तिमाही में 5.6 लाख करोड़ रुपए का जो टैक्स कलेक्शन हुआ है, वह 2019-20 की जून तिमाही की तुलना में 39% ज्यादा है। यह कोरोना से पहले का साल रहा है। यानी टैक्स कलेक्शन कोरोना के पहले के लेवल से भी ज्यादा हो गया है। रेवेन्यू विभाग अभी भी आधिकारिक तौर पर डाटा कलेक्शन को जारी नहीं किया है। वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में 19 जुलाई को कहा था कि पहली तिमाही में 5.6 लाख करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन हुआ था।

ईंधन पर एक्साइज से 94,181 करोड़ मिला

वित्त मंत्रालय ने यह भी कहा कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी से करीबन 94,181 करोड़ रुपए पहली तिमाही में मिला था। इक्रा की प्रमुख अदिति नायर ने कहा कि कोरोना की पहली लहर की तुलना में इस बार पहली तिमाही में टैक्स कलेक्शन में आई तेजी से हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में ग्रॉस टैक्स रेवेन्यू लक्ष्य से ज्यादा हो सकता है। टैक्स ज्यादा होने का कारण इनडायरेक्ट टैक्स मुख्य रहेगा। यह मुख्य रूप से पेट्रोलियम प्रोडक्ट में ज्यादा है।

2.7 लाख करोड़ का टैक्स कलेक्शन

उनके मुताबिक, पिछले साल की जून तिमाही में यानी 2020-21 में टैक्स कलेक्शन 2.7 लाख करोड़ रुपए रहा था। वह कोरोना की पहली लहर का शुरुआती चरण था। तब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था। उसकी तुलना में इस बार अप्रैल-जून में टैक्स कलेक्शन 107% ज्यादा रहा है। हालांकि ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि कोरोना के पहले के साल की तुलना में यह 39% ज्यादा है।

कई तरह के टैक्स अनुमान की तुलना में 22% पर

उन्होंने कहा कि जबकि कॉर्पोरेट टैक्स, पर्सनल इनकम टैक्स और सेंट्रल GST टैक्स पहली तिमाही में बजट अनुमान की तुलना में 21-22% पर रहा है। एक्साइज और कस्टम्स कलेक्शन पहले ही बजट अनुमान से 30% ज्यादा रहा है। इसमें ईंधन पर लगने वाले टैक्स का ज्यादा हिस्सा रहा है। साथ ही इंटरनेशनल कारोबार में रिकवरी का भी योगदान रहा है।

GST कंपेनसेशन सेस 24,600 करोड़

इसके अतिरिक्त GST कंपेनसेशन सेस भी पहली तिमाही में 24,600 करोड़ रुपए रहा है। यह बजट अनुमान की तुलना में 25% रहा है। इससे यह पता चलता है कि पूरे साल में कलेक्शन बजट अनुमान से 1 लाख करोड़ रुपए ज्यादा रह सकता है। इन नंबर्स के आधार पर इक्रा का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2021-22 में बजट अनुमान का जो कलेक्शन है वह बहुत आसानी से पार हो सकता है। यहां तक कि यदि अगली तीन तिमाहियों में कलेक्शन में 5% की गिरावट आती है तो भी यह पूरा हो जाएगा।

कम टैक्स के बावजूद लक्ष्य पूरा होगा

इक्रा ने कहा है कि अगर अगली तीन तिमाहियों में टैक्स कलेक्शन पहली तिमाही की तुलना में 95 हजार करोड़ रुपए कम रहता है तो भी लक्ष्य से ज्यादा कलेक्शन होगा। पहली तिमाही में ज्यादा कलेक्शन की वजह से सरकार चाहे तो पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले सेस को घटा सकती है, जिससे खपत में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर इससे महंगाई की दरों में भी कमी आ सकती है।

एक्साइज टैक्स में जबरदस्त बढ़ोत्तरी

सरकार ने अप्रैल 2020 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.98 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 32.9 रुपए कर दी थी। डीजल पर यह 15.83 से बढ़ाकर 31.8 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। इससे वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार को डीजल और पेट्रोल से 3.35 लाख करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन मिला था। उसके एक साल पहले यह 1.78 लाख करोड़ रुपए था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

आपका प्रोफेशन और मेडिकल हिस्ट्री सहित इन 9 बातों पर निर्भर करता है आपका हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम

News Blast

सीआईएस स्कीम चलाने वाली पैन कार्ड क्लब ने 7,035 करोड़ रुपए वसूली , सेबी ने 20 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई

News Blast

आरबीआई के फैसले से बाजार में उछाल, बीएसई सेंसेक्स 326 अंक बढ़कर 40,509 के स्तर पर बंद हुआ, बैंकिंग शेयरों में भी रही तेजी

News Blast

टिप्पणी दें