May 7, 2024 : 5:56 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

PoK में इमरान का प्रोपेगैंडा:पाकिस्तानी PM ने खुद को पूरी दुनिया में कश्मीरियों का ब्रांड एम्बेसडर बताया, 2 दिन में दूसरी बार संघ के खिलाफ बयान दिया

  • Hindi News
  • National
  • Narendra Modi Vs Imran Khan; Imran Khan, Narendra Modi, PM Modi, PoK, Jammu And Kashmir, Article 370, India Pakistan Tension

इस्लामाबादएक घंटा पहले

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का संघ फोबिया खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 2 दिन के भीतर उन्होंने दूसरी बार संघ के खिलाफ बयान दिया है। पाक ऑक्युपाइड कश्मीर (PoK) में इलेक्शन रैली के दौरान इमरान ने खुद को हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीरियों का ब्रांड एम्बेसडर बताया है।

इससे पहले 16 जुलाई को उज्बेकिस्तान में चल रही सेंट्रल साउथ एशिया कॉन्फ्रेंस में पहुंचे इमरान से जब सवाल किया गया कि क्या आतंकवाद और बातचीत एकसाथ चल सकते हैं? इस पर इमरान खान ने कहा, ‘भारत का तो हम कितने दिनों से इंतजार कर रहे हैं कि हम सिविलाइज्ड हमसाया (सभ्य पड़ोसी) बनकर रहें। पर करें क्या, RSS की आइडियोलॉजी रास्ते में आ गई।’

संघ की विचारधारा भारत के लिए खतरनाक
इमरान खान 17 जुलाई को PoK के बाघ इलाके में चुनाव से जुड़ी पहली पब्लिक मीटिंग में गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘भाजपा और संघ की विचारधारा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है। भाजपा-संघ की आइडियोलॉजी केवल मुस्लिमों को ही निशाना नहीं बनाती, बल्कि ये सिखों, ईसाइयों और SC को भी निशाना बनाते हैं, वो इन लोगों को भी बराबरी का दर्जा नहीं देते हैं।’

इमरान ने 370 पर मोदी को निशाने पर लिया
इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद कश्मीर में जुल्म बढ़ गए हैं। इमरान बोले कि वे हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीरियों के ब्रांड एम्बेसडर हैं और उनके संघर्ष में हमेशा साथ खड़े रहेंगे।

इसी साल कहा था- कश्मीर में पुरानी स्थिति बहाल हो तो बातचीत को राजी
इमरान खान ने इसी साल जून में कहा था कि अगर भारत कश्मीर में पुरानी स्थिति बहाल करने का रोडमैप बनाता है तो हम उसके साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि भारत पाकिस्तान को बताए कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को वापस लेने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। कश्मीर का स्पेशल स्टेटस खत्म करना इंटरनेशनल लॉ और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमों का उल्लंघन है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

भ्रष्टाचार में गिरफ्तार आईएएस संजय पोपली के बेटे की मौत, मां ने विजिलेंस पर लगाया आरोप

News Blast

Budget 2022: देश में स्टार्टअप माहौल को बढ़ावा देने की तैयारी, जानिए बजट में क्या कुछ हुआ ऐलान

News Blast

चीन में कनाडाई कारोबारी को सजा:जासूसी के मामले में कनाडाई बिजनेसमैन को 11 साल की सजा; कनाडा में हुवावे की CFO के प्रत्यर्पण का केस चल रहा

News Blast

टिप्पणी दें