May 19, 2024 : 3:45 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

शहर की समाजसेवी संस्थाओं की मांग:सनफ्लैग को सरकारी अस्पताल बनाने के लिए पीएम-सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, लोग बोले आम आदमी को इलाज में सहूलियत होगी

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Faridabad
  • Memorandum Submitted To PM CM To Make Sunflag A Government Hospital, People Said That The Common Man Would Be Comfortable In Treatment

फरीदाबाद9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फरीदाबाद। समाजसेवी संस्थाओं ने एडीसी को ज्ञापन सौंपा। - Dainik Bhaskar

फरीदाबाद। समाजसेवी संस्थाओं ने एडीसी को ज्ञापन सौंपा।

सनफ्लैग अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाने के लिए मंगलवार को शहर की समाजसेवी संस्थाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के नाम एडीसी सतवीर मान को ज्ञापन सौंपा। संस्थाओं के लोगों ने ज्ञापन में कहा है कि सनफ्लैग को सरकारी अस्पताल क्यों बनाना चाहिए।

समाजसेवी जसवंत पवार ने कहा कि आज फरीदाबाद की आबादी 28 से 30 लाख के करीब पहुंचने जा रही है। राजस्व की बात करें तो फरीदाबाद जिला दूसरे नंबर पर हरियाणा सरकार को राजस्व देता है। लेकिन यहां स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी सुविधाएं नाम मात्र की हैं। शहर में आबादी बढ़ने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाएं नाम मात्र की बढ़ी हैं। जबकि प्राइवेट अस्पताल फरीदाबाद के हर कोने में फैल चुके हैं। इनमें आम आदमी अपना इलाज नहीं करा पाता। क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों की जो फीस है वह मध्यम और गरीब लोगों की पहुंच से बहुत दूर है।

समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि सनफ्लैग हॉस्पिटल की बिल्डिंग खाली पड़ी है। जो हरियाणा सरकार के अधीन है। लोगों की पहुंच के हिसाब से बिल्कुल उपयुक्त है। सुगमता की दृष्टि से यह अस्पताल फरीदाबाद मध्य और ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों के लिए भी बहुत लाभकारी है। इसलिए हरियाणा सरकार इसे सरकारी अस्पताल बनाए। यदि वह ऐसा करती है तो फरीदाबाद के मध्यम और गरीब वर्ग को बहुत राहत मिलेगी। यहां के अधिकांश निजी अस्पताल सरकार से सस्ती दर पर ली गई जमीन पर बने हैं। मगर उन्होंने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में दोनों हाथों से मरीजों को लूटा है। शासन-प्रशासन कार्रवाई के बजाय मौन होकर देखता रहा। इसलिए शहरवासियों की मांग है कि जनहित में सनफ्लैग अस्पताल को प्राइवेट या निजी हाथों में न देकर उसे सरकारी अस्पताल बनाया जाए। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक गोस्वामी, राजू धारीवाल, कपिल पाराशर, एसएस राठौर, भगत सिंह, जसवंत पवार आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

प्रेमिका के घर के सामने अंतिम संस्कार:बिहार में लड़की के घरवालों ने लड़के को पीटा, प्राइवेट पार्ट भी काटा; अस्पताल में मौत के बाद लोगों ने आरोपियों के घर के सामने चिता जलाई

News Blast

पुलिस तक पहुंची फेसबुक पर प्यार-धोखे और रेप की कहानी, जानिए 19 साल की लड़की के साथ क्या हुआ

News Blast

बिटिया को श्रद्धांजलि देने के लिए पिता ने कल रखी शोक सभा, प्रशासन ने 10 शर्तों के साथ दी मंजूरी

News Blast

टिप्पणी दें