May 4, 2024 : 11:38 PM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में पाबंदियां और हटेंगी!:बाजार रात 10 बजे तक खोले जाने पर हो रहा विचार; नाइट कर्फ्यू हटाने और शादी में मेहमानों की संख्या बढ़ाने पर भी सरकार कर सकती है फैसला

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Government May Decide On Removing Night Curfew And Increasing The Number Of Guests In The Wedding, New Guidelines Will Be Issued Soon

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

MP में कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियां और हटेंगी। सरकार एक-दो दिन में नाइट कर्फ्यू हटाने और शादी में मेहमानों की संख्या बढ़ाने पर कोई फैसला कर सकती है। अभी रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है, जबकि शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 50 तय है। इधर, कारोबारी रात 10 बजे तक बाजार खुले रखने की मांग कर रहे हैं। अभी रात 8 बजे तक बाजार खुल रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना काबू में आने के बाद सरकार 1 जून से धीरे-धीरे छूट बढ़ा रही है। नाइट कर्फ्यू की अवधि भी कम कर दी गई है तो बाजार पूरी तरह से खोल दिए गए हैं। 2 जुलाई को सरकार ने गांवों में सारी पाबंदियां हटा दी थीं, जबकि शहरों में नाइट कर्फ्यू को एक घंटा कम करते हुए रात 11 से सुबह 6 बजे तक कर दिया था। नाइट कर्फ्यू 7 जुलाई तक लागू है, इसलिए 6 जुलाई को सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है।

अभी जारी है ये पाबंदियां

  • नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू है।
  • शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 50 एवं शवयात्रा में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे।
  • सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल एवं कोचिंग क्लासेस बंद रहेंगे।
  • धरना-प्रदर्शन, रैली पर रोक लगी हुई है।
  • रात 8 बजे तक बाजार, शॉपिंग मॉल खुले रखे जा सकते हैं।
  • होटल-रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक खोलने की छूट है।

सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल को लेकर संशय

पिछले साल 25 मार्च से 31 मई तक लॉकडाउन लागू था। जून-20 में धीरे-धीरे रियायतें दी गई थीं, लेकिन सिनेमा हॉल 16 अक्टूबर 20 और स्विमिंग पूल 15 मार्च 21 से खुले थे। स्विमिंग पूल सिर्फ 10 दिन ही खुले थे कि 25 मार्च को सरकार ने इन्हें बंद रखने के आदेश जारी कर दिए थे। यानी पिछले लॉकडाउन के बाद सिनेमा हॉल साढ़े 4 माह एवं स्विमिंग पूल 9 महीने तक बंद रहे थे। ऐसे में इस बार इनके जल्दी खोलने पर संशय बना हुआ है। कोचिंग क्लासेस को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है।

बाजारों को रात 10 बजे तक खोलने की मांग

नाइट कर्फ्यू की अवधि भले ही बढ़ गई हो, लेकिन बाजार रात 8 बजे तक ही खुले रखने की अनुमति है। इसलिए व्यापारी इस अवधि को 2 घंटा यानी रात 10 बजे तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। थोक किराना कारोबारी अनुपम अग्रवाल ने बताया कि 15 जुलाई तक शादियों का सीजन है। लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में आ रहे हैं, इसलिए बाजार खुले रहने की टाइमिंग बढ़ाई जानी चाहिए। रात 8 बजे तक बाजार बंद करवाने के लिए पुलिस शाम 7.30 बजे से ही अनाउंस शुरू कर देती है, इसलिए दुकानदारों को ग्राहकी छोड़ सामान समेटना पड़ता है।

मध्य प्रदेश में कब-कब मिली छूट

  • 12 अप्रैल से 31 मई तक प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लागू रहा।
  • 1 जून : अनलॉक शुरू हुआ। पहले चरण में थोड़ी रियायतों के साथ बाजार खोले गए।
  • 15 जून : नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 8 बजे की बजाय रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दी गई। साथ ही कपड़ा, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आदि को भी छूट दी गई।
  • 26 जून : रविवार का कर्फ्यू हटा दिया गया।
  • 30 जून : 7 जुलाई तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया गया। सिनेमाघर, स्विमिंग पूल व कोचिंग क्लॉसेस को लेकर निर्णय नहीं लिया।
  • 2 जुलाई : नाइट कर्फ्यू की अवधि 1 घंटा कम कर दी गई, जबकि गांवों से सारी पाबंदिया हटा दी गई।
खबरें और भी हैं…

Related posts

लक्ष्य से 14 प्रतिशत अधिक वैक्सीनेशन: जबलपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने उमड़ रही भीड़, चार दिनों में 70 हजार से अधिक लोगों ने लगवाई वैक्सीन

Admin

लोगों को बताए कोरोना से बचने के उपाय, आज से प्रारंभ होगी 40 दिवसीय साधना

News Blast

Unknown people attacks on doctor during late night in Agra | देर रात अज्ञात लोगों ने डॉक्टर को बनाया निशाना, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती, गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

Admin

टिप्पणी दें