May 23, 2024 : 5:45 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Increase Smartphone Battery Life Make These Changes In Settings

[ad_1]

बैटरी किसी भी फोन की ताकत होती है. फोन की बैटरी अगर जल्द खत्म होने लगे तो फोन इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल हो जाता है. अक्सर पुराने फोन में बैटरी की समस्या आती है. फोन जितने पुराने होते जाते हैं उनकी बैटरी भी उतनी ही जल्दी ड्रेन होने लगती है. एक ही दिन में कई बार फोन को चार्ज करना पड़ता है.

कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम कोई बहुत जरूरी काम कर रहे होते हैं तो बैटरी खत्म हो जाती है. वैसे कई बार ऐसी समस्या नए फोन में भी आने लगती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके जरिए आप बैटरी को जल्द खत्म होने से बचा सकते हैं.

Battery Saver


सबसे पहले अपने फोन पर जाएं.
फोन में Battery का विकल्प दिखाई देगा.
ध्यान रखें कि Battery विकल्प हर स्मार्टफोन में अलग-अलग नाम से हो सकता है.
आप जब इस ऑप्शन पर टैप करेंगे तो आपको Battery Saver का विकल्प दिखाई देगा.
Battery Saver के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपको इस विकल्प को ऑन करने के लिए कहा जाएगा.
बता दें कि यह विकल्प भी विभिन्न फोनों में अलग-अलग नाम से होता है.
इसे ऑन करने से बैकग्राउंड की ऐप्स बंद हो जाती हैं और पावर की खपत भी कम होती है.

लोकेशन और GPS ट्रेकिंग


लोकेशन और GPS ट्रेकिंग को तभी इस्तेमाल करें जब इसकी जरुरत हो.
ऐसा कई बार होता है कि जरुरत न होने पर भी ये दोनों ऑप्शन ऑन रहते हैं.
इन दोनों ऑप्शन के ऑन रहने से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.

Wallpaper


लाइव वॉलपेपर आफके फोन की सुंदरता तो बढ़ाता है लेकिन यह ज्यादा बैटरी भी खाता है.
किसी फोटो को वॉलपेपर के तौर पर लगाना ज्यादा बेहतर ऑप्शन है. 

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, पढ़ें दिनभर की सियासी हलचल की बड़ी बातें

क्या है IFSC कोड, बिना इसके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन समेत रुक जाएंगे ये काम

[ad_2]

Related posts

7 हजार से कम कीमत के टॉप 5 स्मार्टफोन, जानिए पूरी डिटेल

Admin

GST घटने से सस्ते हुए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर: ई-व्हीकल खरीदने का मन है तो ये रहे टॉप-5 ऑप्शन, 8 से 28 हजार तक कम हुईं कीमतें

Admin

CAA प्रदर्शनकारियों से वसूली के नोटिस को तुरंत वापस ले योगी सरकार-सुप्रीम कोर्ट का फरमान

News Blast

टिप्पणी दें