May 17, 2024 : 6:07 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

स्मार्टफोन हो गया है चोरी तो सबसे पहले करें ये 5 काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

ऐसी स्थिति किसी के भी साथ आ सकती है कि स्मार्टफोन चोरी हो जाए या खो जाए. अगर कभी आपके साथ ऐसा हो तो घबराएं नहीं. यह जानना जरूरी है कि अगर आपका स्मार्टफोन कभी चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको कुछ काम करने हैं. इन कामों को आप जितनी जल्दी करेंगे आपका नुकसान उतना ही कम होगा. हम आज इन जरूरी कामों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

फोन चोरी होने के बाद ये 5 जरूर करें

  1. फोन चोरी होने के बाद सबसे पहले अपने सिम को ब्लॉक करवाएं. तुरंत अपने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करें और अपने खोए हुए सिम को ब्लॉक करा दें. सिम ब्लॉक होने से किसी भी प्रकार का OTP चोर के पास तक नहीं पहुंचेगा.
  2. फोन चोरी होने के बाद आधार को अपने किसी दूसरे नंबर से लिंक करवाएं. इसके लिए आप नजदीकी आधार केंद्र जाएं और वहां अपने आधार को दूसरे फोन नंबर से लिंक करवाएं.
  3. चोर के हाथ में आपके आधार की डिटेल्स नहीं लगनी चाहिए. चोर इस डिटेल का गलत इस्तेमाल कर सकता है.
  4. सभी UPI आईडी और बाकी पेमेंट्स ऐप के वॉलेट को डिएक्टिवेट करना बहुत जरूरी है. इसको आप जितनी जल्दी करवाएंगे आपके लिए उतना अच्छा रहेगा.
  5. अपनी ईमेल आईडी, सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स जो आपके फोन नंबर से लिंक हैं, सभी को डिएक्टिवेट कर दें. ऐसा करने से चोर आपकी किसी भी आईडी को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा.

यह भी पढ़ें:

केन्द्रीय कृषि मंत्री बोले- नहीं वापस होंगे तीनों नए कृषि कानून, राकेश टिकैत का पलटवार, कहा- हठधर्मिता से पैदा हुए इमरजेंसी जैसे हालात

कोरोना काल में अभिभावकों को राहत, दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की फीस में की 15 फीसदी की कटौती

Related posts

लखीमपुर खीरी गैंगरेप हत्या: लव जिहाद के एंगल से भी हो रही जांच, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, जानिए इनके बारे में

News Blast

टिकटॉक के देसी विकल्प मित्रों, चिंगारी, ट्रेल समेत शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म होंगे और बेहतर; मिल रहा है भारी भरकम फंड, जानिए किस ऐप को कितना फंड मिला ?

News Blast

7 सीटर में अर्टिगा का दबदबा: इस कार की डिमांड महीनेभर में 200% बढ़ी, जून में हर दिन इसकी औसतन 330 यूनिट बिकीं; जानिए किन कारों को पीछे छोड़ा?

Admin

टिप्पणी दें