May 19, 2024 : 6:52 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

तनाव बढ़ने का खतरा:चीन ने कहा- ताइवान का भविष्य अमेरिका नहीं, हमारे साथ ही सुरक्षित; ताइवान का जवाब- हम भी मुकाबले के लिए तैयार

  • Hindi News
  • International
  • China Taiwan Military Conflict Update | Taiwan Foreign Minister Joseph Wu Reply To People’s Liberation Army

बीजिंग2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ताइवान की नौसेना इस वक्त अलर्ट मोड पर है। चीन समुद्र के रास्ते भी घुसपैठ की साजिश रच रहा है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

ताइवान की नौसेना इस वक्त अलर्ट मोड पर है। चीन समुद्र के रास्ते भी घुसपैठ की साजिश रच रहा है। (फाइल)

चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पिछले हफ्ते चीन के 28 फाइटर जेट्स ने ताइवान के एयरस्पेस में उड़ान भरी थी। ताइवान की एयरफोर्स ने जब इनकार पीछा किया तो ये एयरक्राफ्ट्स लौट गए। अब चीन की मिलिट्री ने एक बयान जारी कर ताइवान को धमकी दी है। चीनी सेना ने कहा- ताइवान को यह समझ लेना चाहिए कि उसका भविष्य चीन के साथ ही सुरक्षित है। जवाब में ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वु ने कहा- हम सैन्य टकराव के लिए तैयार हैं।

ताइवान की भलाई चीन के साथ ही
पिछले हफ्ते ताइवान में हुई घुसपैठ पर पूछे गए सवाल के जवाब में चीनी डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने कहा- हमने अपनी नेशनल सिक्योरिटी के मद्देनजर जरूरी कदम उठाया है। ताइवान की आजादी का मतलब जंग है। अमेरिका भी यह अच्छी तरह जानता है कि ताकत के बल पर चीन के विकास को नहीं रोका जा सकता। ताइवान की सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि उसका बेहतर भविष्य चीन के साथ ही संभव है, उसके खिलाफ नहीं। अगर वो फिर भी ऐसा करता है या अमेरिका पर निर्भर रहता है तो उसे सिर्फ नाकामी ही हाथ लगेगी।

ताइवान ने भी अब सख्त तेवर अपनाए
चीन की धमकियों और हरकतों का जवाब ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वु ने दिया। CNN को दिए इंटरव्यू में जोसेफ ने कहा- ताइवान किसी भी सैन्य टकराव से निपटने के लिए तैयार है। हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते, हमें तैयार रहना होगा और हम ये कर भी रहे हैं। चीन कहता है कि वो सैन्य कार्रवाई नहीं करना चाहता, लेकिन जो सामने आ रहा है वो भी हकीकत है। तानाशाही कभी सच्चाई को दबा नहीं सकती।

चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और हॉन्गकॉन्ग की तर्ज पर उसे अपना हिस्सा बनाना चाहता है। दूसरी तरफ, ताइवान आजाद रहना चाहता है और वहां लोकतांत्रिक सरकार है। ताइवान पर जब चीन ने दबाव बढ़ाने की कोशिश की तो अमेरिका ने उसका साथ दिया। आज ताइवानी एयरफोर्स चीन की हरकतों को जवाब देने की ताकत रखती है। उसे अमेरिका और नाटो देशों का समर्थन भी हासिल है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

पॉपुलर सिंगर-एक्टिविस्ट की हत्या का विरोध कर रहे 81 लोगों की मौत, राजधानी अदिस अबाबा में सेना तैनात 

News Blast

बाइडेन को विदेशी नेताओं के मैसेज नहीं मिल पा रहे, इनके प्रेसिडेंट इलेक्ट तक पहुंचने पर रोक

News Blast

पाकिस्तान की संसद में लगे मोदी-मोदी के नारे? न्यूज चैनल का दावा पड़ताल में झूठ निकला

News Blast

टिप्पणी दें