May 19, 2024 : 11:48 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

चीन की अंतरिक्ष में लंबी छलांग: 90 दिन के लिए 3 एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष के लिए रवाना, स्पेस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करेंगे

[ad_1]

बिजिंग42 मिनट पहले

कॉपी लिंकलॉन्ग मार्च रॉकेट दक्षिणी पश्चिम चीन के गांसू प्रांत के गोबी रेगिस्‍तान से रवाना हुआ है। - Dainik Bhaskar

लॉन्ग मार्च रॉकेट दक्षिणी पश्चिम चीन के गांसू प्रांत के गोबी रेगिस्‍तान से रवाना हुआ है।

चीन ने 5 साल बाद फिर अपने अंतरिक्ष यात्रियों को एक खास मिशन के लिए अंतरिक्ष में रवाना किया है। गुरुवार को लॉन्ग मार्च-2FY12 रॉकेट अंतरिक्षयान Shenzhou-12 तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना हुआ। ये अंतरिक्ष यात्री कुछ घंटे में चीन के बन रहे नए स्पेस स्टेशन Tiane पहुंच जाएंगे। चीन इसके जरिए पूरी दुनिया पर नजर रख सकेगा।

चीनी मीडिया के मुताबिक, लॉन्ग मार्च रॉकेट दक्षिणी पश्चिम चीन के गांसू प्रांत के गोबी रेगिस्‍तान से रवाना हुआ। ये तीनों यात्री 90 दिनों तक अंतरिक्ष में रहेंगे। यहां वे स्पेस स्टेशन के निर्माण कार्य को पूरा करेंगे।

तीनों यात्री चीन की आर्मी का हिस्साचाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी के डायरेक्टर सहायक जि किमिंग ने बताया कि अंतरिक्ष यान जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्चिंग सेंटर से लॉन्च किया गया है। इसमें तीन अंतरिक्ष यात्री हैशेंग, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो चीन के स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए रवाना हुए हैं। चीन ने पहली बार अपने अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन के निर्माण लिए भेजा है। CMSA के मुताबिक, चीन का ये 7वां मानवयुक्त मिशन है। मिशन के कमांडर नी हैशेंग पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) में एयरफोर्स पायलट हैं। इससे पहले भी वे दो स्पेस मिशन में भाग ले चुके हैं। लियु बोमिंग और तांग होंग्बो भी सेना के सदस्य हैं।

तीन अंतरिक्ष यात्री हैशेंग, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो 90 दिन तक अंतरिक्ष में रहेंगे।

तीन अंतरिक्ष यात्री हैशेंग, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो 90 दिन तक अंतरिक्ष में रहेंगे।

जाने से पहले गाया चीन का राष्ट्रीय गीतलॉन्चिंग से पहले एक सेरेमनी में तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने समर्थकों और स्पेस मिशन में शामिल साथियों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने चीन का देशभक्ति गीत ‘ विदाउट द चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी, देयर वुड बी नो न्यू चाइना’ गाया। दरअसल, देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइन (CPC) के 100 साल पूरे होने पर ये मिशन शुरू किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरिक्ष यात्री कोर मॉड्यूल में तैनात रहेंगे। चीन का नया स्पेस स्टेशन अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस स्टेशन के जरिए चीन पूरी दुनिया पर नजर रख सकेगा। साथ ही पुराने होते इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से मुकाबला करेगा। ISS अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा, रूस की रोस्कोमोस, जापान की जाक्सा, यूरोप की ईएसए और कनाडा की सीएसए की परियोजना है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

बाइडेन को विदेशी नेताओं के मैसेज नहीं मिल पा रहे, इनके प्रेसिडेंट इलेक्ट तक पहुंचने पर रोक

News Blast

महामारी घोषित हुए छह महीने पूरे, डब्ल्यूएचओ ने कहा- देशों में लीडरशिप की कमी सबसे बड़ी चिंता की बात ; दुनिया में 2.82 करोड़ केस

News Blast

डब्ल्यूएचओ ने कहा- 24 घंटे में 1.89 लाख से ज्यादा मरीज मिले, 4612 लोगों की जान गई; दुनिया में 1 करोड़ से ज्यादा संक्रमित और 5 लाख मौतें

News Blast

टिप्पणी दें