May 20, 2024 : 8:53 PM
Breaking News
करीयर

दिल्ली पुलिस ने SSC कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए पीईटी और पीएमटी की तारीखें जारी की

[ad_1]

दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती 2020 के तहत पीईटी और पीएमटी की तारीखें जारी कर दी है. बता दें कि कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पदों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) 28 जून 2021 से आयोजित किया जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया था और सूचित किया था कि जिन उम्मीदवारों ने स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है उन्हें पीईटी और पीएमटी में हिस्सा लेना होगा जो कि दिल्ली में 28 जून को आयोजित की जाएंगी.

उम्मीदवारों की रोल नंबर वाइज लिस्ट भी कई गई जारी

15 जून मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने उम्मीदवारों की रोल नंबर वाइज लिस्ट के साथ ही उनका फिजिकल टेस्ट कब आयोजित किया जाएगा इस संबंध में भी तारीखें जारी कर दी. कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि परीक्षा के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. उम्मीदवार मास्क पहनकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का ध्यान रखें.

पीईटी और पीएमटी के लिए जल्द एडमिट कार्ड होंगे जारी

उम्मीदवार ध्यान दें कि पीईटी और पीएमटी में शामिल होने के लिए जल्द ही दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें

कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव के 5486 पदों पर होनी है भर्ती

बता दें कि सितंबर 2020 में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)  ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव के 5486 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. इनमें पुरुष कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के लिए कुल 3902 और महिला उम्मीदवारों के लिए 1934 रिक्तियां शामिल हैं. इस रिक्रूटमेंट के लिए लिखित परीक्षा 27 नवंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. परिणाम 15 मार्च, 2021 को घोषित किया गया था. हालांकि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण 17 मई को होने वाली शारीरिक परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें

Haryana Police Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल बनने का बढ़िया मौका, जल्द करें आवेदन

Andhra Pradesh: सभी UG डिग्री कॉलेजों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से इंग्लिश मीडियम को किया गया अनिवार्य

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

मध्‍य प्रदेश में डेढ़ दशक बाद ऐसी सर्दी, 24 घंटों में 15 जिलों में तीव्र शीतलहर का अनुमान

News Blast

ग्रीन, ऑरेंज जोन के बाद अब रेड जोन भी शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन, बदले जा सकेंगे हॉटस्पॉट के तहत आने वाले केंद्र

News Blast

UP Police SI ASI Recruitment 2021: यूपी पुलिस ने एएसआई और एसआई के 1329 पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ाई, ऐसे करें अप्लाई

News Blast

टिप्पणी दें