May 21, 2024 : 1:59 AM
Breaking News
क्राइम

आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम में तीन साल की बच्ची की हत्या, मां का दूसरे व्यक्ति के साथ था अवैध संबंध

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पीएम पालेम पुलिस स्टेशन इलाके में तीन साल की एक बच्ची की हत्या कर दी गई. मां का दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध ही मासूम का हत्या का कारण बना. मारिकावलसा का रहने वाले रमेश की शादी वरलक्ष्मी के साथ साल 2016 में शादी हुई थी, इन दोनों की तीन साल की एक बेटी सिंधुश्री है.</p>
<p style="text-align: justify;">रमेश को शक था कि इसी इलाके के रहने वाले जगदीश नामक दूसरे व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी वरलक्ष्मी के साथ अवैध संबंध चल रहा है. इसी बात को लेकर रमेश और वरलक्ष्मी के बीच हमेशा झगड़ा हुआ करता था. बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले उस व्यक्ति के साथ वरलक्ष्मी अपनी बेटी को लेकर घर छोड़कर भाग गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस का बयान</strong><br />विशाखापत्तनम रूरल के डीसीपी रस्तोगी ने कहा कि वरलक्ष्मी अपने पति रमेश से अलग होकर जगदीश के साथ अलग मकान में रह रही थी. जगदीश भी अपने पत्नी और बच्चों को छोड़कर वरलक्ष्मी के साथ रह रहा था, दोनों के बीच अवैध संबंध थे. 2 मई को वरलक्ष्मी ने अपने पति रमेश को फोन करके बोली कि उनके बेटी सिंधुश्री की तबीयत खराब होने से मौत हो गई. खबर मिलते ही रमेश अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचा तो वे तब तक वे बच्ची के शव को दफना चुके थे. रमेश को शक था कि उसकी पत्नी वरलक्ष्मी या जगदीश ने उसकी बेटी की हत्या की होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">डीसीपी के अनुसार, रमेश ने पी एम पालेम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज कर पुलिस ने वरलक्ष्मी और जगदीश से पुछताछ की तो सच्चाई पता चला. जगदीश ने मासूम की हत्या का बात कबूल लिया. पुलिस के अनुसार जगदीश और वरलक्ष्मी आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनाने के दौरान मासूम सिंधुश्री बाधा बन रही थी, क्योंकि वरलक्ष्मी ज्यादा वक्त अपनी बेटी के साथ गुजरती थी. जब वरलक्ष्मी बाहर गई हुई थी, तब गुस्से में जगदीश ने गुस्से मासूम के छाती में इतना जोर से मारा कि वह दम तोड़ दी.</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने जब वरलक्ष्मी और जगदीश को पूछताछ के लिए ले जा रहे थे. गुस्से में रमेश के परिजनों ने वरलक्ष्मी और जगदीश पर हमला करने की कोशिश की, भीड़ पुलिस के गाड़ी पर भी हमला किया था. पुलिस आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर रिमांड के लिए भेजा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<div><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/india-coronavirus-cases-today-6-june-2021-new-cases-deaths-corona-second-wave-update-1923430">Corona Update: 2 महीने बाद आज सबसे कम कोरोना केस आए, 24 घंटे में 2677 संक्रमितों की मौत</a></strong></div>
<div>&nbsp;</div>
<div><strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/g7-global-corporate-tax-deal-will-impact-multinational-companies-like-amazon-google-1923454">गूगल, फेसबुक जैसी टेक्नोलॉजी कंपनियों पर 15 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला, G-7 देशों के बीच हुआ ऐतिहासिक करार</a></strong></div>

[ad_2]

Related posts

Delhi: रोहिणी में युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या, गोली चलाने वालों में एक महिला भी शामिल

Admin

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- बालिग लड़की को अपनी मर्जी से शादी करने और रहने का अधिकार

News Blast

MP के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद, मेले-रैली और सभी बड़े आयोजनों पर रोक

News Blast

टिप्पणी दें