May 20, 2024 : 6:45 AM
Breaking News
MP UP ,CG

Empty liquor bottles found in hotels and dhabas along the highway, SDM raided, case filed | हाईवे किनारे होटल और ढाबों में मिलीं शराब की खाली बोतलें, एसडीएम ने की छापेमारी, मुकदमा दर्ज

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

फिरोजाबाद6 मिनट पहले

कॉपी लिंकपुलिस-प्रशासन ने की छापेमारी। - Dainik Bhaskar

पुलिस-प्रशासन ने की छापेमारी।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में होटल और ढाबों में एसडीएम और सीओ की संयुक्त छापेमारी में शराब और बीयर की खाली बोतलें बरामद हुई हैं। लॉकडाउन के बीच लोगों को बैठाकर खाना खिलाने और शराब पिलाने के मामले में एसडीएम ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

रविवार रात एसडीएम टूंडला डॉ. बुशरा बानो और सीओ अभिषेक श्रीवास्तव ने पुलिस फोर्स के साथ हाईवे स्थित होटलों और ढाबों पर छापामारी की। हाईवे किनारे स्थित किशन ढाबा और मां दुर्गा ढाबा पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी। लोगों को बिठाकर खाना खिलाया जा रहा था। दुर्गा होटल पर तलाशी ली गई तो वहां काफी मात्रा में शराब और बीयर की खाली बोतलें पाई गई। जांच करने पर पता चला कि होटल संचालक द्वारा लोगों को बिठाकर शराब पिलाई जाती है। एसडीएम ने किशन और दुर्गा ढाबा संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

शराब से मौत के बाद सख्तीएसडीएम ने बताया कि अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद लगातार सख्ती की जा रही है। होटल और ढाबों के अलावा खोखों से शराब बेचे जाने की शिकायत मिलती है। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से शराब बेचे जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। होटल और ढाबों पर किसी तरह का गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

पीड़ित के परिजन से डीएम ने कहा- सरकार की बात मान लो, मीडिया आज है, कल नहीं रहेगा, सब चले जाएंगे; उधर मेडिकल रिपोर्ट के हवाले से पुलिस का दावा- दुष्कर्म तो हुआ ही नहीं

News Blast

सुबह 4 बजे मेडिकल स्टोर के ताले चटकाए और 1 लाख रुपए और उड़ा ले गए

News Blast

पीड़ित के परिजन को डीएम ने धमकाया; कहा- सरकार की बात मान लो, मीडिया आज यहां है, कल नहीं रहेगी, सब चले जाएंगे

News Blast

टिप्पणी दें