May 20, 2024 : 12:20 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सेना में संक्रमण की दर लगभग शून्य: कोरोना के खिलाफ जंग में भी भारतीय सेना बनी मिसाल; 99% फौजियों का वैक्सीनेशन, इनमें 82% को दोनों डोज लग चुके

[ad_1]

Hindi NewsLocalDelhi ncrIn The War Against Corona, The Indian Army Became An Example, 99 Percent Of The Soldiers Were Vaccinated, Out Of Which 82% Had Both Dosages.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली7 मिनट पहलेलेखक: मुकेश कौशिक

कॉपी लिंकभारतीय सेना ने दो महिने में 99 फीसदी फौजियों को लगा दिया टीका अब संक्रमण की दर लगभग शून्य पर। - Dainik Bhaskar

भारतीय सेना ने दो महिने में 99 फीसदी फौजियों को लगा दिया टीका अब संक्रमण की दर लगभग शून्य पर।

भारतीय सेना ने एक बार फिर देश के सामने मिसाल कायम की है, जिसके लिए वह जानी जाती है। जब पूरा देश कोरोना की दूसरी सुनामी का सामना कर रहा है, ऐसे में वैक्सीनेशन प्रोग्राम और कोविड प्रोटोकॉल के पालन में जीरो टॉलरेंस के दोहरे प्रयोग से सेना ने अपने यहां संक्रमण की दर लगभग शून्य पर लाकर समेट दी है। खास बात यह है कि सेना ने यह कमाल पिछले दो महीने से भी कम समय में कर दिखाया है।

सेना के सूत्रों ने भास्कर को बताया कि देश में प्रतिदिन कोविड मामलों की संख्या की तुलना में सेना में संक्रमण की दर शून्य ही है। देश भर में आ रहे कोरोना के रोजाना 3 से 3.25 लाख मामलों के मुकाबले सेना में यह संख्या 50 से 60 के बीच भी नहीं है। जो नए केस आ रहे हैं, वे भी वो लोग हैं जो अपने परिवार के साथ बाहर रहने के कारण संक्रमित हो रहे हैं।

11.5 लाख को दूसरा डोज भी दिया गयाकुल मिलाकर 400 सैन्य कर्मी होम आइसोलेशन में हैं जिनकी तेजी से रिकवरी हो रही है। सेना ने देशभर की सैन्य यूनिटों में मार्च से कोविड के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया था और 20 अप्रैल तक आते-आते करीब 14 लाख फौजियों में से 99% को वैक्सीन दे दी गई है। कमाल की बात यह है कि इनमें से 82% यानी करीब 11.5 लाख सैन्यकर्मियों को कोरोना का दूसरा टीका भी लगा दिया गया है।

बेस हॉस्पिटल को कोविड सुविधा में बदला गयासेना को टीके का कवच पहनाने के बाद 22 अप्रैल से दिल्ली के बेस हॉस्पिटल को कोविड सुविधा में बदल दिया गया है। यहां ऑक्सीजन सुविधा के सभी 258 बिस्तरों पर मरीज भी दाखिल कर लिए गए हैं। सेना ने दिल्ली में एक हजार बिस्तरों वाला अपना अस्पताल भी आम जनता के लिए खोल दिया है।

पटना में 500, वाराणसी में 750, अहमदाबाद में 900 बिस्तर का अस्पतालभारतीय सेना ने देश की सेवा करने वाले पूर्व सैनिकों के लिए भी अपने अस्पतालों के दरवाजे खोल दिए हैं। इसके तहत सेना ने पटना में अपना 500 बिस्तर वाला अस्पताल खोल दिया है। इसके अलावा करीब 450 बिस्तर वाला अस्पताल लखनऊ में, 750 बिस्तर का अस्पताल वाराणसी में और 900 बिस्तर का अस्पताल अहमदाबाद में जनता के लिए खोल दिया है। वहीं मरीजों की जरूरत को देखते हुए इन अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या भी बढ़ाकर अगले 7 दिन में दोगुनी की जा रही है, जिससे समय पर मदद मिल सके।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, खोली पोल:रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को मालिक शराब दिलवाता था, रोज 12 घंटे करवाता था काम, केस दर्ज, आरोपी पहुंचा जेल

News Blast

देवी काली विवाद: एमपी पुलिस ने ट्विटर को भेजा कानूनी नोटिस, ये कदम उठाने के लिए दिए 36 घंटे

News Blast

कोरोना के 250 नए पेशेंट मिलने के साथ ही 24 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

News Blast

टिप्पणी दें