May 20, 2024 : 6:46 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

तैयारियां पूरी: रन 4राम मैराथन के लिए 7 किमी रूट तय; एमडी, मासूम शर्मा, रोहित तेहलान, अमित ढुल व इनदीप लेंगे हिस्सा

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुड़गांव4 घंटे पहले

कॉपी लिंक

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए देश भर में चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए 14 फरवरी को गुड़गांव में होने वाली “रन 4 राम मैराथन” की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

गुरुवार को प्रेसवार्ता में समिति के संयोजक अरविंद सैनी ने बताया कि 14 फरवरी को सुबह साढ़े सात बजे लेजरवैली पार्क से शुरू होने वाली इस मैराथन के रूट तैयार कर लिए गए हैं। पहले लगभग पांच किलोमीटर की तय हुई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर लगभग 7 किलोमीटर लंबी कर दिया गया है। सैनी ने बताया कि रेवा फाऊँडेशन और जय हिंद जनसेवा फाउंडेशन की इस मुहिम को सफल बनाने में निस्वार्थ कदम, साई सेवा फाऊँडेशन, राम काज करिबे को आतुर, समर्थ भारत आदि सामाजिक संस्थाएं भी जुड़ गई हैं। इसके अलावा हरियाणवी गायक एमडी, मासूम शर्मा, रोहित तेहलान, अमित ढुल और इनदीप आदि ने भी रन4राम मैराथन को समर्थन किया है और वे इसमें भाग लेंगे। रेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील राव और जयहिंद जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष यतेंद्र राव ने बताया कि अब तक 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। उम्मीद है इस मैराथन में लगभग 1000 लोग निर्धारित रूट पर दौडे़ंगे। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह भी हिस्सा लेंगे। सभी प्रतिभागियों को “रन 4 राम” की एक-एक टी शर्ट दी जाएगी, जिस पर भगवान राम की तस्वीर छपवाई गई है।

[ad_2]

Related posts

फर्जी वेबसाइट बना सस्ते दाम पर मोबाइल देने का झांसा देकर ढाई हजार लोगों को ठगा

News Blast

इंदौर की छात्रा को वेटर का काम करवाने ले गए राजस्थान, ढाई लाख रुपये में बेच आए दलाल

News Blast

हिट एंड रन: अज्ञात कार ने ट्रैफिक कांस्टेबल को मारी टक्कर, गंभीर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की कर रही है तलाश

Admin

टिप्पणी दें