May 22, 2024 : 1:45 AM
Breaking News
राज्य

महाराष्ट्र में ईवीएम के साथ मतपत्र से भी होंगे विधानसभा चुनाव

[ad_1]

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले
– फोटो : ANI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इसको देखते हुए महाराष्ट्र में ईवीएम के साथ मतपत्र के जरिए मतदान का भी विकल्प मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने इस संबंध में कानून बनाने का निर्देश दिया है। यदि विधानमंडल में कानून मंजूर हुआ तो स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनाव में ईवीएम के साथ मतपत्र के जरिए भी मतदान कराया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने दिया कानून बनाने का निर्देशमंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष पटोले ने राज्य के मतदाताओं को ईवीएम के साथ मतपत्र का विकल्प देने के लिए विधानभवन में बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने विधानमंडल सचिवालय के सचिव राजेन्द्र भागवत, राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी बलदेव सिंह और विधि व न्याय विभाग के सचिव भूपेंद्र गुरव को भारतीय संविधान के अनुच्छेद-328 के तहत ईवीएम के साथ मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इससे मतदाता अपनी इच्छानुसार मतदान कर सकेंगे। साथ ही, मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा। दरअसल, नागपुर के सतीश उके ने संविधान के अनुच्छेद 328 के तहत राज्य में मतपत्र का विकल्प मुहैया कराने के संबंध में कानून बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दाखिल की है। इसी पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक बुलाई।

देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इसको देखते हुए महाराष्ट्र में ईवीएम के साथ मतपत्र के जरिए मतदान का भी विकल्प मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने इस संबंध में कानून बनाने का निर्देश दिया है। यदि विधानमंडल में कानून मंजूर हुआ तो स्थानीय निकाय और विधानसभा चुनाव में ईवीएम के साथ मतपत्र के जरिए भी मतदान कराया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने दिया कानून बनाने का निर्देश
मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष पटोले ने राज्य के मतदाताओं को ईवीएम के साथ मतपत्र का विकल्प देने के लिए विधानभवन में बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने विधानमंडल सचिवालय के सचिव राजेन्द्र भागवत, राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी बलदेव सिंह और विधि व न्याय विभाग के सचिव भूपेंद्र गुरव को भारतीय संविधान के अनुच्छेद-328 के तहत ईवीएम के साथ मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इससे मतदाता अपनी इच्छानुसार मतदान कर सकेंगे। साथ ही, मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा। दरअसल, नागपुर के सतीश उके ने संविधान के अनुच्छेद 328 के तहत राज्य में मतपत्र का विकल्प मुहैया कराने के संबंध में कानून बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दाखिल की है। इसी पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक बुलाई।

[ad_2]

Related posts

महाराष्ट्रः पांचवे दिन शुरू हुई प्याज की नीलामी, पवार और ठाकरे की मध्यस्थता के बाद माने व्यापारी

News Blast

जम्मू में हाई अलर्ट: सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए मंदिरों पर हमले की योजना, खुफिया एजेंसियों को मिला इनपुट

News Blast

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र : 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अनुरोध पर टीकाकरण नीति में किया गया बदलाव

News Blast

टिप्पणी दें