May 19, 2024 : 12:31 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

मेवालाल की पत्नी की मौत पर थानेदार से सवाल किए थे, 22 मिनट बाद पीए का फोन आ गया

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Munger Tarapur MLA Dr Mevalal Chaudhary Neeta Choudhary Death Mystery; Retired IPS Demands Inquiry From DGP

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पटनाएक घंटा पहलेलेखक: अमित जायसवाल

  • कॉपी लिंक

डॉ. मेवालाल चौधरी तारापुर से जदयू विधायक हैं और नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं। इनकी पत्नी की आग से झुलसने से मौत हो गई थी। इसी मामले पर पूर्व IPS ने बिहार के DGP को पत्र लिखा है।

बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया। दो दिन पहले (17 नवंबर) भास्कर को उनकी पत्नी की मौत के मामले से जुड़ा एक खत मिला था। यह खत VRS ले चुके IPS अमिताभ कुमार दास ने बिहार के DGP एसके सिंघल को लिखा था। इसमें मांग की गई थी कि मेवालाल की पत्नी की मौत के मामले में SIT जांच कराई जाए।

भास्कर के हाथ जब ये खत लगा, तो हमने इस मामले से जुड़े थानेदार को फोन लगाया, कुछ सवाल पूछे। दिलचस्प बात ये है कि मेवालाल के पीए को इसकी खबर लग गई। थानेदार से बातचीत के ठीक 22 मिनट बाद उन्होंने भास्कर रिपोर्टर को फोन किया और पूछा- मंत्रीजी के बारे में कुछ इन्क्वॉयरी कर रहे थे?

VRS ले चुके IPS अमिताभ कुमार दास की ओर से DGP एसके सिंघल को लिखा गया पत्र।

VRS ले चुके IPS अमिताभ कुमार दास की ओर से DGP एसके सिंघल को लिखा गया पत्र।

भास्कर से 17 नवंबर को हुई बातचीत का ब्योरा:

दोपहर 12.03 बजे थानेदार से बात: भास्कर ने मुंगेर के तारापुर थाने में फोन किया तो थानेदार ने बताया कि 27 मई 2019 को मेवालाल की पत्नी नीता चौधरी किचन में थीं। इसी दौरान आग लगने से वो बुरी तरह झुलस गईं। 2 जून को उनकी मौत हो गई। पत्नी को बचाने के चक्कर में मेवालाल का हाथ भी बुरी तरह झुलस गया था।

थानेदार ने बताया कि नीता दूध उबालने गई थीं। गैस का पाइप रिसने से आग लग गई। घटना रात 8 से 9 बजे के बीच हुई थी। थाने ने अननैचुरल डेथ (UD) का केस दर्ज किया।

दोपहर 12.27 बजे पीए का फोन: भास्कर रिपोर्टर को फोन करने वाले ने खुद को मंत्री का पीए बताया। कहने लगा कि मंत्रीजी के बारे में क्या पूछताछ कर रहे थे। हमने पूछा कि आपको कैसे खबर लगी? तो जवाब मिला- ‘बस मिल गई खबर।’ यानी थानेदार से उनकी बातचीत हुई। ये बात थाने से ही मंत्रीजी के पीए को बताई गई। हमने मौत के मामले में पीए से सवाल किए तो थानेदार के जवाब से उनका जवाब मैच नहीं हुआ। थानेदार ने यह घटना 8 से 9 बजे के बीच बताई थी, जबकि पीए साहब बोले की मामला रात करीब 11 बजे का है। गैस पूरे घर में फैल चुकी थी और मैडम को पता ही नहीं लगा।

IPS ने खत में साजिश का दावा किया
मंत्री मेवालाल चौधरी जब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति थे, तो उन पर भर्ती घोटाले का आरोप लगा था। DGP को लिखे खत में अमिताभ दास ने नीता की मौत के मामले में मेवालाल पर सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा कि नीता की मौत के पीछे बड़ी राजनीतिक साजिश है। हो सकता है कि इस मौत का कनेक्शन एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में हुए भर्ती घोटाले से हो। अमिताभ ने मांग की है कि सुशांत के मामले की तरह इस मामले में भी फुर्ती दिखाई जाए और SIT का गठन कर जांच हो। मंत्री मेवालाल से भी पूछताछ की जाए।

Related posts

उत्तर प्रदेश में दलित और ब्राह्मण के खिलाफ तेजी से बढ़ रहे अपराध

News Blast

भाजपा के प्रदेश प्रभारी सहस्त्रबुद्धे के पास मंत्रिमंडल की संभावित लिस्ट, पार्टी कार्यालय में विधायकों से वन-टू-वन बातचीत

News Blast

शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, चार दिन में 10 आतंकी ढेर

News Blast

टिप्पणी दें