May 18, 2024 : 5:08 PM
Breaking News
खेल

लिमिटेड ओवर की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित; संपर्क में आए दो खिलाड़ी भी आइसोलेट

  • Hindi News
  • Sports
  • Corona, A South African Player Infected Before The Limited Overs Series; Two Players Contacted Also Isolate

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

केपटाउन7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलना है। पहला मैच 27 नवंबर को केपटाउन में है।

इंग्लैंड के साथ घरेलू वनडे और टी-20 की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उनके संपर्क में आए दो खिलाड़ी भी केप टाउन में आइसोलेट हो गए हैं। उधर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। वह बायो -बबल में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके सभी खिलाड़ियों का काेरोना रिपोर्ट निगेटिव है।

इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के साथ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। पहला टी-20 मैच 27 नवंबर को टेप टाउन के न्यूलैंड्स में हैं।

बायो-बबल में प्रवेश से पहले कराया था काेरोना टेस्ट

क्रिकेट साउथ अफ्रीका(सीएसए) के अनुसार केपटाउन में बायो-बबल में प्रवेश से पहले खिलाड़ियों सहित 50 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए थे। जिनमें से एक खिलाड़ी का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। वहीं उसके संपर्क में आए दो खिलाड़ी भी डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट हो गए हैं। तीनों खिलाड़ियों के हेल्थ की निगरानी डॉक्टरों की टीम कर रही है। सीएसए के अनुसार इन खिलाड़ियों के स्थान पर किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। लेकिन 21 नवंबर को प्रैक्टिस मैच के लिए दो खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।

शेड्यूल

– 27 नवंबर को पहला टी-20, न्यूलैंड्स, केप टाउन

– 29 नवंबर को दूसरा टी-20, बोलैंड पार्क, पार्ल

– 01 दिसंबर को तीसरा टी-20,न्यूलैंड्स, केप टाउन

-04 दिसंबर को पहला वनडे,न्यूलैंड्स, केप टाउन

-06 दिसंबर को दूसरा वनडे, बोलैंड पार्क, पार्ल

-09 दिसंबर को तीसरा वनडे, न्यूलैंड्स, केप टाउन

Related posts

बात भारत-पाक रिश्तों की: वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने आए शूटर उस्मान चंद बोले- लाहौर से दिल्ली आने में 45 मिनट की जगह 18 घंटे लगे; आर्थिक और खेल संबंध फिर से हों कायम

Admin

गंभीर ने कहा- विराट को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, RCB को नए कैप्टन की जरूरत

News Blast

कारगिल से कन्याकुमारी तक चला पैदाल, तय किया 5200 KM का सफर, अब गिनीज बुक में नाम दर्ज

News Blast

टिप्पणी दें