May 19, 2024 : 7:12 PM
Breaking News
करीयर

दुनिया के टॉप साइंटिस्ट की लिस्ट में IIT गुवाहाटी के 22 मेंबर्स ने बनाई जगह, अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने तैयार की सूची

  • Hindi News
  • Career
  • 22 Members Of IIT Guwahati Placed In The List Of World’s Top Scientists, Stanford University Of America Prepared The List

4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

देश की बेस्ट इंस्टीट्यूट में से एक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), गुवाहाटी ने बार फिर देश का नाम रौशन किया है। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों की सिल्ट में इंस्टीट्यूट के 22 शोधकर्ताओं ने अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में IIT गुवाहाटी के 22 फैकल्टी मेंबर्स और शोधकर्ताओं को शामिल किया गया है। इस बारे में IIT गुवाहाटी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह लिस्ट स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने तैयार की है, जिसमें 1,00,000 से ज्यादा साइंटिस्ट्स के नाम शामिल हैं।

संस्थान के लिए गर्व का विषय

इस लिस्ट में इंस्टीट्यूट के निदेशक टी. जी. सीताराम और अन्य फैकल्टी मेंबर्स को साल 2019 में उनके रिसर्च पब्लिकेशन और रिसर्च की फील्ड में उनके योगदान के लिए सूचीबद्ध किया गया। इस बारे में निदेशक सीताराम ने कहा कि ‘वर्ल्ड्स टॉप टू पर सेंट ऑफ साइंटिस्ट’ लिस्ट में इंस्टीट्यूट के 22 शोधकर्ताओं के शामिल होने पर संस्थान को गर्व है। इस दौरान उन्होंने सभी 22 वैज्ञानिकों को उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और उनकी टीम में बनाई लिस्ट

इस लिस्ट में जिन विभागों के सदस्यों को शामिल किया हैं, उसमें IIT गुवाहाटी सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, रसायन इंजीनियरिंग, बायोसाइंसेज और बायोइंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विभागों के मेंबर्स शामिल हैं। यह डेटाबेस रिपोर्ट स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जॉन पी ए लोनिडिस और उनकी टीम द्वारा तैयार की गई, जिसे PLOS बायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित किया गया।

Related posts

Railway Recruitment 2021: स्टेशन मास्टर के 38 पदों के लिए निकली भर्ती, जानें सिलेक्शन प्रोसेस और एलिजिबिलिटी

News Blast

जन्म के समय परिवार में थी मायूसी, पर हिम्मत के आगे विकलांगता नहीं बनी पाई बोझ, झारखंड के नेमहस ने द्वितीय श्रेणी से पास की मैट्रिक परीक्षा

News Blast

इसरो और नासा के साथ मिलकर अन्य ग्रहों में जीवन ढूंढ़ने का मौका देती है एस्ट्रोबायोलॉजी

News Blast

टिप्पणी दें