November 11, 2024 : 12:32 AM
Breaking News
करीयर

इसरो और नासा के साथ मिलकर अन्य ग्रहों में जीवन ढूंढ़ने का मौका देती है एस्ट्रोबायोलॉजी

दैनिक भास्कर

Mar 30, 2020, 07:42 PM IST

एजुकेशन डेस्क. बारहवीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम का चयन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल, रिसर्च जैसे फील्ड्स में काम करने के अलावा भी कई विकल्प उपलब्ध हैं। इनमें एस्ट्रोबायोलॉजी एक अच्छा विकल्प है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) जैसे स्पेस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा पृथ्वी के अलावा अन्य ग्रहों में जीवन की सम्भावनाओं को तलाशने के कार्यों ने एस्ट्रोनॉमी से जुड़े क्षेत्र – एस्ट्रोबायोलॉजी में स्कोप बढ़ा दिया है। ऐसे में अगर आपने बारहवीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम का चयन किया है और एस्ट्रोनॉमी में कॅरिअर बनाना चाहते हैं तो एस्ट्रोबायोलॉजी से जुड़ी जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी।

ब्रह्मांड में जीवन की उत्पत्ति से जुड़ा विषय है एस्ट्रोबायोलॉजी
एस्ट्रोबायोलॉजी जिसे हिंदी में खगोल कहा जाता है, दरअसल विज्ञान, ब्रह्मांड में जीवन की उत्पत्ति, विकास, वितरण और भविष्य से जुड़ा विषय है। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, एस्ट्रोनॉमी, बायोलॉजी, इकोलॉजी, प्लैनेटरी साइंस, ज्योग्राफी और जियोलॉजी का इस्तेमाल कर दूसरी दुनिया में जीवन तलाशने का काम किया जाता है। चूंकि जीवन की उत्पत्ति से संबंधित विषय में साइंस स्ट्रीम से जुड़े हर व्यक्ति की जरूरत होती है। यही कारण है कि विज्ञान के क्षेत्र में बारहवीं या ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं।

एस्ट्रोबायोलॉजी में कर सकते हैं एमएससी या पीएचडी
एस्ट्रोबायोलॉजिस्ट बनने के लिए एस्ट्रोनॉमी, जियोलॉजी, इकोलॉजी, मॉलीक्यूलर बायोलॉजी, प्लेनेट्री साइंस, जियोग्राफी, केमिस्ट्री, फिजिक्स जैसे विषयों में ग्रेजुएशन अनिवार्य है। यूजी के बाद इसमें डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या एमएससी की पढ़ाई की जा सकती है।

विदेश में भी कर सकते हैं पढ़ाई
फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूएसए के स्पेस साइंस एस्ट्रोबायोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के नासा एस्ट्रोबायोलॉजी इंस्टीट्यूट, कैनेडा के कैनेडियन एस्ट्रोबायोलॉजी ट्रेनिंग प्रोग्राम आदि से पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा नासा में इंटर्नशिप का अवसर भी मिलता है।

1998 में हुई थी एस्ट्रोबायोलॉजी इंस्टीट्यूट की शुरुआत
जीवन कैसे शुरू और विकसित होता है? क्या ब्रह्मांड में कहीं और जीवन है? पृथ्वी और अन्य ग्रहों में जीवन का क्या भविष्य है? इन सवालों का जवाब खोजने के लिए नासा द्वारा 1998 में नासा एस्ट्रोबायोलॉजी इंस्टीट्यूट की शुरुआत की गई थी। वहीं इंडिया में 2005 में एस्ट्रोबायोलॉजी से जुड़े एक्सपेरिमेंट्स की शुरुआत की गई थी। आईयूसीएए पुणे और टीआईएफआर ने मिलकर हैदराबाद में बैलून एक्सपेरीमेंट किया था।

इन इंस्टीट्यूट्स से कर सकते हैं पढ़ाई
देशभर में कई संस्थान और यूनिवर्सिटी हैं जो बैचलर्स, मास्टर्स आदि प्रोग्राम के अलावा सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स और शोध कार्य भी संचालित करती है।

  • सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
  • इंडियन एस्ट्रोबायोलॉजिस्ट रिसर्च सेंटर, मुम्बई
  • एम.पी. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, बेंगलुरु

नासा और इसरो में काम करने का मिलेगा मौका
इस क्षेत्र में अध्ययन के बाद एस्ट्रोनॉमी, जियोलॉजी, स्पेस साइंस रिसर्च, बायोमेडिकल रिसर्च, एनवायरनमेंटल रिसर्च के क्षेत्र में काम कर सकते हैं। बायोकेमिस्ट और एस्ट्रोनॉमर के तौर पर इसरो व नासा जैसे संस्थानों का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा वैज्ञानिक, जियोसाइंटिस्ट, एस्ट्रोनॉमर, बायोकेमिस्ट आदि पदों पर काम कर सकते हैं। देशी और विदेशी यूनिवर्सिटी या कॉलेजों में होने वाले रिसर्च कार्यों के दौरान आप बतौर एस्ट्रोबायोलॉजिस्ट काउंसलर के रूप में भी जा सकते हैं।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट: जजों की नियुक्ति के लिहाज़ से अगले 10 महीने क्यों हो सकते हैं बेहद अहम

News Blast

IBPS क्लेरिकल कैडर भर्ती परीक्षा 2021:देश के 11 सरकारी बैंकों में क्लर्क भर्ती के लिए जारी हुई अधिसूचना, 20 से 28 वर्ष तक के युवा अंतिम तिथि 1 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

News Blast

इस साल बिना प्री-बोर्ड परीक्षा के फाइनल एग्जाम में शामिल होंगे स्टूडेंट्स, मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने लिया प्री-बोर्ड एग्जाम नहीं कराने का फैसला

News Blast

टिप्पणी दें