May 5, 2024 : 11:46 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो बिज़नेस

ट्विटर ने जताई आशंका- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान घट सकती है विज्ञापन से कमाई

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कहा है कि अमेरिकी चुनावों के मद्देनजर विज्ञापन से होने वाली कमाई घट सकती है. कंपनी ने अपने चौथी तिमाही में अपना खर्च भी 20 फीसदी बढ़ाया है. कंपनी ने कहा कि 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के दौरान और उसके बाद भी विज्ञापन से आय कितनी कम होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.

बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार में ट्विटर के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली. ट्विटर ने कहा कि कई कंपनियों ने अमेरिकी में हाल ही में हुए ब्लैक लाइव्स मैटर्स प्रोटेस्ट के दौरान अपने विज्ञापन रोक लिए थे. कंपनी ने आशंका जताई कि ऐसा ही कुछ अमेरिकी चुनावों के दौरान भी देखने को मिल सकता है. 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की कमाई में 14 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

कंपनी ने हालांकि यह भी कहा कि अमेरिकी चुनावों के बाद कमाई में बढ़त देखने को मिल सकती है. तीसरी तिमाही में विज्ञापनों से हुई कमाई में 15 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. इससे लगभग 4,800 करोड़ की कमाई हुई.
ट्विटर का कहना है कि वह अपने नए विज्ञापन प्रोडक्ट को 2021 तक लॉन्च नहीं करेगी.

वहीं तीसरी तिमाही में कंपनी के खर्च में 13 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. तीसरी तिमाही में शुद्ध कमाई लगभग 213 करोड़ रुपये की रही. इसका मतलब कंपनी के हर शेयर पर लगभग 3 रुपये का फायदा हुआ. जबकि पिछले साल कंपनी को प्रति शेयर लगभग 40 रुपये का फायदा हुआ था.

Related posts

Apple ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, जून तिमाही में 39.6 अरब डॉलर की हुई सेल

News Blast

फीचर आर्टिकल: 10,000 रुपये से कम क़ीमतों वाले रेडमी के नए फ़ोन को खरीदना वाकई फायदे का सौदा है।

Admin

सस्ती एसयूवी: 10 लाख से कम है बजट! तो जल्द आ रही हैं रेनो किगर से लेकर सिट्रोएन C3 तक ये पांच छोटी एसयूवी, देखें लिस्ट

Admin

टिप्पणी दें