May 3, 2024 : 12:36 PM
Breaking News
MP UP ,CG

मिर्जापुर वेब सीरीज पर भड़कीं सांसद अनुप्रिया पटेल; कहा- यह मिर्जापुर को बदनाम करने की साजिश, पीएम और सीएम से की कार्रवाई की मांग

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • MP Anupriya Patel, Angry At Mirzapur Mirzapur Web Series; Demand For Action From PM And CM, Said This Conspiracy To Malign Mirzapur

मिर्जापुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वेब सीरीज मिर्जापुर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी और पीएम मोदी से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि इसके जरिए मिर्जापुर को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

  • सांसद ने कहा कि फिल्म के जरिए फैलाई जा रही जातीय वैमनष्यता
  • कहा- मेरी मांग है कि पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाए

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर वेब सीरीज का दूसरा भाग 22 अक्तूबर को OTT पर रिलीज हो चुका है और धूम मचा रहा है। इसका पहला भाग भी काफी पसंद किया गया और दूसरे भाग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पूर्वांचल की पृष्ठभूमि पर बनी इस वेब सीरीज में मिर्जापुर को केंद्र में रखा गया है। लेकिन, इस फिल्म में दिखाई गई हिंसा सांसद अनुप्रिया पटेल रास नहीं आ रही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।

सांसद ने की कार्रवाई की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर वेब सीरीज पर कार्रवाई की मांग कर डाली है। पीएम और प्रदेश के सीएम को किए गए अपने ट्वीट में सांसद ने कहा है कि सीरीज के माध्यम से मिर्जापुर को हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। जातीय वैमनस्यता भी फैलाई जा रही है।

अनुप्रिया ने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला विकास कर रहा है। यह समरसता का केंद्र है। लेकिन वेब सिरीज में इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Related posts

23 साल के लड़के से प्यार कर बैठी शादीशुदा महिला, पति ने प्रेमी की ये कर दी हाल

News Blast

अंडा नहीं खाने की बात पर भड़की युवती, सहेली छात्रा के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ी; उसकी बड़ी बहन के घर में घुसकर तोड़फोड़ की

News Blast

अंतिम संस्कार में उमड़े लोग; बटालियन के जवानों व अफसरों को झेलना पड़ा ग्रामीणों का गुस्सा, मौत की जांच की मांग उठी

News Blast

टिप्पणी दें