May 19, 2024 : 6:19 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

वीवो V20 लॉन्च, शुरुआती कीमत 24990 रुपए; इसमें एक साथ फ्रंट-रियर दोनों कैमरों से कर सकेंगे वीडियो रिकॉर्डिंग

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Vivo V20 Price| Vivo V20 Launch At Starting Price 24990 Rupees; Will Be Able To Record Video From Both Front And Rear Cameras Simultaneously

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यह तीन कलर मिडनाइट जैज, सनसेट मेलोडी और मूनलाइट सोनाटा में उपलब्ध है।

  • फोन की प्री-बुकिंग्स शुरू हो चुकी है, पहली सेल 20 अक्टूबर से।
  • फोन के 8+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27990 रुपए है।

वीवो ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन वीवो V20 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। फोन में मैट फिनिश बैक पैनल के साथ दमदार कैमरा सेटअप भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ सेगमेंट फर्स्ट आई-ऑटो फोकस फीचर है साथ ही 7.38 एमएम थिकनेस के साथ यह भारत का सबसे पतला फोन है। कंपनी ने पिछले महीने इसे 21 हजार रुपए कीमत के साथ मलेशिया में लॉन्च किया था। चलिए नजर डालते हैं इस फोन की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स पर…

वीवो V20: भारत में कीमत

  • वीवो V20 के 8+128GB वैरिएंट की कीमत 24990 रुपए है जबकि 8+256GB वैरिएंट की कीमत 27990 रुपए है।
  • यह तीन कलर मिडनाइट जैज, सनसेट मेलोडी और मूनलाइट सोनाटा में उपलब्ध है।
  • इसकी प्री-बुकिंग्स शुरू हो चुकी है, हालांकि फोन की पहले सेल 20 अक्टूबर से है। इसे वीवो इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

वीवो V20: ऑफर्स

  • बजाज फिनसर्व फोन पर ईजी ईएमआई ऑप्शन दे रही है, जिसके तहत फोन को 101 रुपए का भुगतान कर घर ले जाया जा सकता है।
  • BFL RBL सुपरकार्ड होल्डर्स के लिए बजाज फिनसर्व से डाउन पेमेंट राशि पर 20% इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।
  • आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10% का इंस्टेंट कैशबैक।
  • कोटक महिंद्रा, क्रेडिट कार्ड रेगुलर और क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10% का इंस्टेंट कैशबैक।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10% का इंस्टेंट कैशबैक।
  • फेडरल बैंक डेबिट कार्ड और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10% का इंस्टेंट कैशबैक।
  • Pinelabs मशीनों के माध्यम से 6 महीने की ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ज़ेस्ट मनी फ्लैट 10% कैशबैक दे रही है।
  • किसी पुराने स्मार्टफोन पर फ्लैट 1,500 रुपए का एक्सचेंज बोनस और वीवो अपग्रेड एप्लिकेशन पर 80% सुनिश्चित बायबैक।
  • नोट- वीवो इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर भी अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

वीवो V20: फीचर्स

  • कंपनी का कहना है की फोन में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो सेगमेंट फर्स्ट आई-ऑटो फोकस ऐल्गोरिद्म के साथ आता है। इसमें स्टैंडर्ड 32 मेगापिक्सल कैमरे से 37.5% अधिक पिक्सल मिलेंगे।
  • फ्रंट कैमरे में आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, स्लो-मोशन सेल्फी वीडियो, 4k सेल्फी वीडियो और ऑरा स्क्रीन लाइट के साथ सुपर नाइट सेल्फी 2.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • फोन में डुअल व्यू वीडियो फीचर मिल जाता है, जिससे एक ही समय पर फ्रंट-रियर दोनों कैमरों से रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा इसमें अपनी क्रिएशन देखने के लिए भी दो मोड पिक्चर-इन-पिक्चर और डुअल व्यू मोड मिल जाता है।
  • फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल ( जो तीन कामों के लिए है- सुपर वाइड-एंगल, सुपर मैक्रो और बोकेह) और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है।

वीवो V20:बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.44 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+(1,080×2,400 pixels) AMOLED
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस फनटच ओएस11 विद एंड्रॉयड 11
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G
रैम+स्टोरेज 8+128GB/8+256GB
एक्सपेंडेबल 1TB
रियर कैमरा 64+8+2MP
फ्रंट कैमरा 44MP
बैटरी 4,000mAh विद 33W फ्लैश चार्ज
सिक्योरिटी इन-फिंगरप्रिंट सेंसर

Related posts

अग्निपथ योजना में जाति और धर्म पूछे जाने पर सेना का जवाब- यह नया नहीं, अंतिम संस्कार में पड़ती है जरूरत

News Blast

3999 रु. कीमत के साथ लॉन्च हुई रियलमी की पहली वॉच, हर पांच मिनट में यूजर की हार्ट रेट रिकॉर्ड करेगी, ब्लड ऑक्सीजन लेवल भी बताएगी

News Blast

भारत में छोटे व्यापारियों की आर्थिक मदद के लिए आगे आया Google, पेमेंट ऐप से देगा लोन

News Blast

टिप्पणी दें