May 18, 2024 : 9:14 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

8500 रुपए तक महंगी हुई हुंडई वरना, कंपनी ने लाइनअप में जोड़ा 9.03 लाख रुपए का नया पेट्रोल बेस E-वैरिएंट

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Hyundai Verna Gets A New Petrol Base E Variant And Price Hike, Check New Price List

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नए हुंडई वरना E-ट्रिम, केवल 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा और इसमें सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

  • नया E-ट्रिम लाइनप के अलगे ट्रिम से करीब 35 हजार रुपए सस्ता है।
  • कंपनी ने हाल ही में क्रेटा लाइनअप में भी नया बेस E ट्रिम जोड़ा है।

हुंडई ने कुछ दिन पहले ही क्रेटा एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, अब कंपनी ने वरना की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। हालांकि, फेस्टिव सीजन में ग्राहकों का आकर्षित करने के लिए कंपनी ने वरना लाइनअप में एक नया एंट्री-लेवल पेट्रोल वैरिएंट ‘वरना-E’ जोड़ा है। ने E-ट्रिम की कीमत 9.03 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह वैरिएंट लाइनअप के अगले ट्रिम से करीब 35 हजार रुपए सस्ता है। हालांकि, बाकी के सभी ट्रिम्स की कीमतों में 8500 रुपए की बढ़ोतरी भी की गई है।

वैरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट

2020 हुंडई वरना 1.0-लीटर पेट्रोल कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
पुरानी कीमत नई कीमत
1.0-लीटर SX(O) DCT 13.99 लाख रु. 14.97 लाख रु.
2020 हुंडई वरना 1.5-लीटर पेट्रोल कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
पुरानी कीमत नई कीमत
वरना E MT 9.03 लाख रु.
वरना S MT 9.30 लाख रु 9.38 लाख रु.
वरना SX MT 10.7 लाख रु. 10.78 लाख रु.
वरना SX IVT 11.95 लाख रु. 12.03 लाख रु.
वरना SX(O) MT 12.6 लाख रु. 12.68 लाख रु.
वरना SX(O) IVT 13.85 लाख रु. 13.93 लाख रु.
2020 हुंडई वरना 1.5-लीटर diesel कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
पुरानी कीमत नई कीमत
वरना S+ MT 10.65 लाख रु. 10.73 लाख रु.
वरना SX MT 12.05 लाख रु. 12.13 लाख रु.
वरना SX AT 13.20 लाख रु. 13.28 लाख रु.
वरना SX(O) MT 13.95 लाख रु. 14.03 लाख रु.
वरना SX(O) AT 15.09 लाख रु. 15.18 लाख रु.

E-ट्रिम में मिलेगा सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन

  • नए हुंडई वरना E-ट्रिम, केवल 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा और इसमें सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा, इंजन 113 एचपी और 144 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करेगा।
  • नए बेस ट्रिम को पिछले एंट्री-लेवल S-ट्रिम से कंपेयर करें तो इसमें कई फीचर्स देखने को नहीं मिलेंगे- जैसे शार्क फिन एंटीना, सन-ग्लास होल्डर और एपल कारप्ले-एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम। यानी वरना E-ट्रिम में Arkamys साउंड सिस्टम और कंपनी की है आई-ब्लू स्मार्टफोन कनेक्टेड फीचर्स देखने को नहीं मिलेंगे।

तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है वरना

  • 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ, हुंडई वरना सेडान के अन्य वैरिएंट को डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी पेश करती है। 1.5-लीटर वीजीटी डीजल इंजन 114 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी और 172 एनएम का टार्क जनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन ऑप्शन में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है।
  • हुंडई वरना के अन्य वेरिएंट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक पूरी तरह से नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए एसी वेंट, डैशबोर्ड पर नया फॉक्स वुड ट्रिम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • इसमें ब्रांड की लेटेस्ट ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी शामिल है, जिसमें स्मार्ट-वॉच ऐप लिंक, रिमोट व्हीकल स्टार्ट और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। सेडान में एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग डॉक और सनरूफ समेत अन्य फीचर्स भी मिलते हैं।

62 हजार तक महंगी हुई नई क्रेटा

  • कुछ दिन पहले कंपनी ने क्रेटा 2020 लाइनअप में भी नया बेस E ट्रिम जोड़ा था, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 9.82 लाख रुपए हो गई थी हालांकि बाकी के सभी ट्रिम्स की कीमत में 62 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी।
  • वहीं, कुछ महीने पहले हुंडई वेन्यू को भी फेसलिफ्ट मिला, जिसकी कीमत 9.30-15.10 लाख रुपए तक थी हालांकि अब इसकी प्राइस रेंज 9.38 लाख रुपए से 15.18 लाख तक हो गई है।

Related posts

कोरोना संकट के बावजूद लोगों की कार खरीदने की इच्छा में कोई कमी नहीं, मौका भुनाने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही ऑटो कंपनियां

News Blast

MP: ट्रैफिक पुलिस में नहीं बदले अंग्रेजों के नियम, पेट्रोल के जमाने में भी मिल रहा साइकिल भत्ता

News Blast

Thomson ने भारत में उतारी Path और Oath एंड्रॉइड टीवी रेंज, जानिए- कीमत और कहां हैं उपलब्ध?

News Blast

टिप्पणी दें