May 20, 2024 : 5:17 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

WhatsApp से हो सकता है ऑनलाइन बैंक फ्रॉड, बचने के लिए खास टिप्स एंड ट्रिक्स

फटाफट मैसेज करने के लिये या कोई वीडियो शेयर करने के लिये WhatsApp से अच्छा कोई ऐप नहीं. लेकिन कई बार WhatsApp की वजह ऑनलाइन फ्रॉड भी हो सकता है या फिर कोई आपके बैंक अकाउंट या ईवॉलेट अकाउंट को हैक कर सकता है. WhatsApp का यूज करते समय कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो आपके बैंक अकाउंट हैक नहीं होगें.

  • अगर कोई अनजान पर्सन आपसे कॉन्टैक्ट करे तो उसको रिप्लाई ना करें. इसके अलावा अगर कोई अनजान आपको कोई लिंक शेयर करे तो उसको ओपन न करें.

  • कभी भी किसी से अपनी बैंक डिटेल शेयर ना करें. अगर कोई डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का पिन और इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड मांगे तो उसे कभी शेयर ना करें.

  • अगर किसी नये नंबर से कोई मीडिया फाइल आयी है तो उसे कभी डाउनलोड ना करें. हो सकता है उस फाइल में कोई वायरस हो जिससे आपका अकाउंट हैक हो सकता है.

  • अपने फोन में ऑटो डाउनलोड डिसेबल करें. WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर डेटा और स्टोरेज यूसेज में जाकर सेटिंग्स चेंज कर लें. इससे कोई भी फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगी.

  • कोई भी छोटा-बड़ा कैश ट्रांजेक्शन वो चाहे बैंक अकाउंट से किया हो या ईवॉलेट उसके लिये फोन में जो ओटीपी आता है उसे किसी के साथ शेयर ना करें.

  • अगर आपका फोन खो जाये तो सबसे पहले WhatsApp डीएक्टिवेट करें. इसके लिये आप support@whatsapp.com ईमेल कर सकते हैं या किसी दूसरे फोन से WhatsApp में लॉगिन करके फिर WhatsApp डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं.

  • फोन बदलने पर पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर फोन का सारा डेटा डिलीट कर दें और उसे फैक्ट्री वर्जन पर रीसेट कर दें ताकि आपकी जानकारी सेफ रहे.

  • अनजान या पब्लिक वाई-फाई यूज करने से बचें इससे हैकिंग के चांस बढ़ जाते हैं. कई बार हैकर्स वाई-फाई से आपके फोन को हैक ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते हैं.

Related posts

अब हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, जानिए MP सरकार क्या उठाने जा रही कदम

News Blast

Laptop Overheating Solutions: लैपटॉप के ओवरहीट होने को न करें नजरअंदाज, ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा

News Blast

Elon Musk Starlink Broadband Service Will Be Pre-booked In India, The Price Will Be Rs 7300

Admin

टिप्पणी दें