May 20, 2024 : 7:16 AM
Breaking News
MP UP ,CG

तेज हवा व लहरों के थपेड़ों से जलाशय में हिलती थी हाउसबोट, बुकिंग बंद; गांधीसागर भेजने की तैयारी

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Houseboat Used To Be Shaken In The Reservoir Due To Strong Winds And Waves, Booking Stopped; Will Send To Gandhisagar

खंडवा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैक वाटर में खड़ी हाउसबोट को गांधी सागर भेजा जाएगा।

  • चार साल से खड़े-खड़े क्षतिग्रस्त हो गई करोड़ों की दो हाउसबोट

जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल हनुवंतिया में दो-दो करोड़ की लागत से दो हाउस बोट तैयार कराई गई थी। इसका उद्देश्य कमाई के साथ पर्यटकों को जलाशय के बीच पानी पर रात बिताने का रोमांच देना था। जलाशय पर तेज गति से चलने वाली हवा के कारण निगम का यह प्रयास असफल रहा। पानी के बीच खड़ी हाउस बोट काफी हिलने लगती थी, इस कारण खतरा बना रहता था। इसे देखते हुए दोनों हाउस बोट को गांधीसागर जलाशय भेजने का निर्णय लिया गया है।

क्रूज : नहीं मिल रहे पर्यटक
निगम ने पर्यटकों के लिए 3 करोड़ की लागत से मिनी क्रूज भी मंगवाया था। इसका उपयोग भी जल महोत्सव में ही हो पाता है। आम दिनों ने इतने पर्यटक नहीं पहुंच रहे कि क्रूज की सवारी कर सकें। संख्या कम होने से पर्यटक छोटी बोट में ही जलाशय की सैर कर लेते हैं।

क्षतिग्रस्त हो गईं दोनों बोट
कश्मीर की लकड़ी से दोनों हाउस बोट का निर्माण हनुवंतिया में ही कराया गया था। बोट में पार्टीशन कर तीन कमरे बनाए गए थे। इसमें तीन कपल एकसाथ पानी के बीच रात बिता सकते थे। दूसरे जल महोत्सव में हाउस बोट तैयार हो गई थी, लेकिन तेज हवा ने पर्यटन निगम की यह योजना फेल कर दी। निगम को इसकी बुकिंग बंद करना पड़ा। इन बोट का उपयोग पर्यटक सेल्फी लेने के लिए कर रहे हैं।

हनुवंतिया में जलाशय पर तेज हवा से बड़ी लहरें उठती हैं। इससे बोट हिलने लगती है। इसे ज्यादा देर पानी के बीच खड़ा रखना जोखिमभरा हो सकता है। इस कारण दो साल से बुकिंग बंद कर दी है। दोनों हाउस बोट अब गांधीसागर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। वहां पहुंचाने के बाद ही इनका मेंटेनेंस कराया जाएगा।
-अजय शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, पर्यटन निगम, इंदौर

Related posts

नोएडा में 14वीं मंजिल से कूदकर मॉडल ने जान दी:ब्वॉयफ्रेंड के साथ पार्टी की, मां ने डांटा तो 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया; लंबे समय से काम न मिलने से भी परेशान थी

News Blast

बारिश की कमी 822 की तुलना में सिर्फ 555 मिमी गिरा पानी

News Blast

BREAKING… शिवराज का बड़ा ऐलान:मध्य प्रदेश में 11वीं-12वीं के स्कूल 26 जुलाई से 50% कैपेसिटी के साथ खोलेंगे; 15 अगस्त तक सब ठीक रहा तो बच्चों के स्कूल और कोचिंग भी खोल सकते हैं

News Blast

टिप्पणी दें