May 19, 2024 : 8:55 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना से महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा खतरा, गुड़गांव में 39 महिला व 128 पुरुषों को बनाया कोरोना ने शिकार

गुड़गांव4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमण के प्रति 31 से 90 साल तक लोगों को सबसे अधिक बचाव करने की जरूरत है। गुड़गांव में पिछले करीब चार महीने में 167 लोगों की कोरोना संक्रमण ने जान ले ली है। लेकिन महिलाओं को कोरोना से अधिक खतरा नहीं है। जिला में कोरोना से 167 में से मात्र 39 महिलाओं की मौत हुई, जबकि 128 पुरुषों को कोरोना ने मौत की नींद सुला दिया।

सबसे अधिक खतरे की बात करें तो 61 वर्ष से 80 वर्ष के बीच के लोग कोरोना के सबसे अधिक शिकार बने हैं। 61 से 70 वर्ष के बीच के 44 लोगों की जान कोरोना ने ली है। जबकि 71 से 80 के बीच के 36 लोग संक्रमण से जान गवां चुके हैं। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि गुड़गांव में अभी तक कोरोना से 20 साल तक का कोई भी युवा हारा नहीं है। कोरोना संक्रमण महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के लिए अधिक घातक साबित हो रहा है। 21 से 30 वर्ष तक जहां 1 महिला की मौत कोरोना से हुई, वहीं 2 पुरुषों की मौत हो गई। इसी तरह 31 से 40 आयु वर्ग की केवल 2 महिलाओं की संक्रमण मौत हुई, वहीं 15 पुरुषों को कोरोना से अपना शिकार बना दिया। 41 से 50 वर्ष के आयु वर्ग में जहां 7 महिलाओं की कोरोना से मौत हुई, वहीं इस आयु वर्ग के 15 पुरुष कोरोना के शिकार हो गए।

जबकि 51 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 10 महिला व 18 पुरुषों की कोरोना से मौत हो गई। इसी तरह 61 से 70 वर्ष के आयु वर्ग की 10 महिलाएं कोरोना की शिकार हुई, जबकि 34 पुरुषों को कोरोना का शिकार होना पड़ा। 71 से 90 वर्ष के बीच 43 पुरुषों की संक्रमण से मौत हुई वहीं 9 महिलाओं की मौत हुई। वहीं 91 से 100 साल के बीच केवल पुरुष की मौत हुई है और महिला इस वर्ग कोई शिकार नहीं हुई।

  • वैसे तो सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव करना जरूरी है। लेकिन अभी तक हुई मौत के मामलों में सबसे अधिक मौतें 40 से 80 साल तक के लोगों की हुई है। हालांकि 167 लोगों की मौत का कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां भी रही हैं। डाॅ. विरेन्द्र यादव, सीएमओ, गुड़गांव।

0

Related posts

बच्चों में फैल रहा कोरोना:सीरो सर्वे में मुंबई के 50% बच्चों में संक्रमण मिला, ज्यादातर की उम्र 10 से 14 साल

News Blast

पहली बार एक दिन में 11 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े, जून के 10 दिन में ही 96 हजार मामले; अब तक 2.87 लाख केस

News Blast

5 दिन में करीब 80 हजार मरीज बढ़े, इनमें 50 हजार सिर्फ दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से; देश में अब तक 4.91 लाख केस

News Blast

टिप्पणी दें