May 18, 2024 : 12:33 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

12 जुलाई से अगस्त तक आसमान में नजर आएगा हजार साल में एक बार दिखने वाला धूमकेतू NEOWISE

2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक
  • इस समय धरती से 200 मिलियन किलोमीटर दूर है NEOWISE
  • 12 जुलाई के बाद इसकी दूरी 100 मिलियन किलोमीटर होगी

हजार साल में एक बार दिखने वाला धूमकेतु NEOWISE 12 जुलाई से आसमान पर दिखाई देगा। धरती के उत्तरी गोलार्द्ध ( Northern Hemisphere) पर रहने वाले लोग इसे देख सकेंगे। यानी भारत के लोग भी NEOWISE को देख पाएंगे।

नासा के कैमरे में कैद हुआ था NEOWISE

मार्च के महीनों में नासा के कैमरों में एक अजीब घटना कैद की गई। यह धरती से 200 मिलियन किलोमीटर दूर स्थित एक धूमकेतू था। काफी दूर होने के चलते यह साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहा था। एस्ट्रोनॉमर्स इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि कभी ये स्पष्ट दिखेगा भी या नहीं। 

5 जुलाई को इसे ऐरिजोना में देखा गया था। ऐस्ट्रोफटॉग्रफर क्रिस ने इसकी तस्वीर ली थी। 11 जुलाई की सुबह यह आसमान में सबसे ऊंचाई पर होगा और उसके बाद यह बढ़ता रहेगा। 

सूर्य और मरकरी के नजदीक से गुजर चुका है ये धूमकेतू 

NEOWISE सूर्य से 44 मिलियन किलोमीटर नजदीक से गुजर चुका है। यह दूरी मरकरी से सूर्य की दूरी से भी कम है।तब से यह धीरे-धीरे हर रोज क्षितिज के करीब पहुंच रहा है। जुलाई महीने के बीच में सूर्यास्त के तुरंत बाद ये दिखाई देगा। 

22-23 जुलाई को धरती के सबसे नजदीक होगा यह धूमकेतू

NEOWISE धूमकेतू 22-23 जुलाई को धरती के सबसे नजदीक होगा। इस समय ये धरती से 200 मिलियन किलोमीटर दूर है। लेकिन, 22-23 जुलाई को इसकी दूरी सिर्फ 100 मिलियन किलोमीटर होगी। हालांकि ये दूरी भी चांद की दूरी से 200 गुना ज्यादा होगी।

0

Related posts

बुजुर्ग नहीं युवाओं में कोरोना के मामले अधिक, अब तक मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 42% मामले 21 से 40 साल वालों में

News Blast

चक्कर आना भी कोरोना के संक्रमण का लक्षण हो सकता है, शोधकर्ताओं का दावा- 78 साल के इंसान में दिखे ऐसे लक्षण, वह चलफिर तक नहीं पा रहा था

News Blast

अगर कोई व्यक्ति अपने धन को ज्ञान पाने के लिए खर्च करता है तो ऐसे ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता, ज्ञान पाने के लिए किया गया निवेश अच्छा फल देता है

News Blast

टिप्पणी दें