May 19, 2024 : 3:56 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

इसे शर्ट के कॉलर के पास फिट करके तापमान घटा-बढ़ा सकते हैं, चलते-फिरते ठंडी-गर्मी का होगा अहसास

  • Hindi News
  • Happylife
  • World’s Smallest Air Conditioner: Japanese Company Sony Developed An Air Conditioner

2 महीने पहले

  • जापानी कम्पनी सोनी ने विकसित किया एयर कंडीशनर, नाम दिया रियॉन पॉकेट
  • गर्मी में यह शरीर का तापमान घटाएगा और सर्दी में यह आपको गर्म रखेगा

जापानी कम्पनी सोनी ने दुनिया का सबसे छोटा एयर कंडीशनर बनाया है, इसे शर्ट की पॉकेट में रखा जा सकता है, जिसे रियॉन पॉकेट नाम दिया गया है। कम्पनी का दावा है कि यह एयर कंडीशनर शरीर के बाहरी तापमान को 5 डिग्री सेल्सियस तक घटा सकता है। डिवाइस को शर्ट की कॉलर के पास फिट किया जा सकता है। एक डिवाइस की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है।

सर्दी में गर्मी का अहसास
कम्पनी के मुताबिक, इसमें हीटिंग मोड भी है जो सर्दी के दिनों में शरीर को गर्म रखने में मदद करेगा। रियॉन पॉकेट में बैट्री लगी हैं जिसे चार्ज किया जा सकता है। इसे फोन से कनेक्ट करके मौसम के मुताबिक, तापमान बढ़ाया या घटाया जा सकता है। 

ऐसे काम करता है एयर कंडीशनर
एयर कंडीशनर को शर्ट में कॉलर के पास पॉकेट में रखा जाता है और फोन से कनेक्ट करते हैं। जब भी शख्स बाहर धूप में निकलता है तो इसकी मोबाइल ऐप के जरिए तापमान घटाया या बढ़ाया जा सकता है। 

एयर कंडीशनर को मोबाइल ऐप के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है।

एयर कंडीशनर को मोबाइल ऐप के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है।

बैट्री से चलती है डिवाइस 
कम्पनी के मुताबिक, रियॉन पॉकेट बैट्री से चलता है। जिसे बाद में चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज होने पर बैट्री 90 मिनट तक चलती है। कम्पनी ने इसकी घोषणा 2019 में की थी जिसे टोक्यो में 2020 में आयोजित होने वाले ओलंम्पिक गेम्स में रिलीज किया जाना था। इसकी वजह यह थी कि ओलंम्पिक गेम्स टोक्यो में गर्मी में होने हैं।

एयर कंडीशनर को कॉलर के पास वाले हिस्से में फिट किया जा सकता है। फोओ साभार सोनी

एयर कंडीशनर को कॉलर के पास वाले हिस्से में फिट किया जा सकता है। फोओ साभार सोनी

0

Related posts

ग्लासगो यूनिवर्सिटी ने वायरस का सबसे एडवांस 3D मॉडल बनाया, पता चलेगा कि इसका कौन सा हिस्सा सबसे खतरनाक है

News Blast

लोगों से दूरी बनाए रखें क्योंकि कौन संक्रमित है और कौन नहीं, यह देखकर पता नहीं लगाया जा सकता : एक्सपर्ट

News Blast

प्रेमी से लड़कर ट्रक से उतरी प्रेमिका तो चढ़ा दिया ट्रक, कई बार कुचला

News Blast

टिप्पणी दें