May 19, 2024 : 6:45 AM
Breaking News
बिज़नेस

आईटी और फार्मा के शेयरों ने दिखाया दम, विप्रो, एंफेसिस और माइंडट्री का शेयर एक साल के उच्च स्तर पर, फार्मा के शेयरों में 11 प्रतिशत तक बढ़त

  • Hindi News
  • Business
  • Nifty IT Share Price NSE News Today Update: Wipro, Emphasis And Mindtree Share At One year High

मुंबई8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज बीएसई 220.57 अंक ऊपर 39,200.42 पर और निफ्टी 64.55 अंक ऊपर 11,584.10 पर खुला।

  • निफ्टी फार्मा इंडेक्स 6 फीसदी की बढ़त के साथ 12,430.10 के स्तर पर पहुंचा।
  • बीएसई में डॉ रेड्‌डीज के शेयर में 11 फीसदी की बढ़त है।

बाजार में कारोबार के आखिरी दिन आईटी और फार्मा स्टॉक्स में शानदार रैली है। इनमें से कुछ स्टॉक्स ने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर को भी टच किया। इसमें आईटी स्टॉक्स विप्रो, माइंडट्री, एंफेसिस शामिल हैं। इसके अलावा फार्मा स्टॉक्स में सिप्ला, नेटको फार्मा और कैडिला हेल्थकेयर के शेयर शामिल हैं। आज बाजार खुलने के बाद से ही बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

इंडेक्स में बढ़त

निफ्टी में फार्मा इंडेक्स 6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इंडेक्स आज अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 12,430.10 पर पहुंचा गया है। इसी दौरान निफ्टी में आईटी इंडेक्स भी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 20,23.50 के स्तर पर गया, जो इंडेक्स का न्यू हाई है। आईटी का पिछला हाई 20,014.65 है।

आईटी स्टॉक्स

शुक्रवार को आईटी स्टॉक विप्रो लिमिटेड दोपहर में 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। इस दौरान शेयर 2.34 फीसदी की बढ़त के साथ 318.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा एंफेसिस 1393.30 और माइंडट्री 1290 के स्तर पर पहुंचे। दोनों स्टॉक्स ने अपने न्यू हाई को टच किया है। वही एंफेसिस का शेयर भी 1393.30 के स्तर को छुआ, जो उसका उच्चतम स्तर है।

फार्मा स्टॉक्स

कारोबार के आखिरी दिन फार्मा स्टॉक्स में शानदार रैली देखने को मिली। फार्मा इंडेक्स 6 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। आज फार्मा स्टॉक नैटको फार्मा, ल्यूपिन और सिप्ला के शेयरों ने न्यू हाई बनाया है। दोपहर में नेटको फार्मा को शेयर 931.70 के स्तर को टच किया, जो शेयर का उच्चतम स्तर है। इसके अलावा ल्यूपिन का शेयर भी 02.07 बजे तक बीएसई में 8 फीसदी की बढ़त के साथ 1119.60 पर कारोबार कर रहा है। वहीं सिप्ला का शेयर आज 816 के स्तर पर पहुंचकर न्यू हाई बनाया।

आज बीएसई 220.57 अंक ऊपर 39,200.42 पर और निफ्टी 64.55 अंक ऊपर 11,584.10 पर खुला। कारोबार के शुरुआत से ही फार्मा और आईटी स्टॉक्स में बढ़त रही। बीएसई में डॉ. रेड्‌डीज के शेयर में 11 फीसदी की बढ़त है।

0

Related posts

महामारी और लॉकडाउन के कारण डिपार्टमेंटल स्टोर्स की आय 40 फीसदी और वैल्यू फैशन रिटेल की आय 30 फीसदी घट जाएगी

News Blast

ट्विटर ने खुलापन और पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्धता जताई, कहा समय पर सरकार को करत रहेंगे अपडेट

News Blast

कोरोना के इलाज के लिए छोटी अवधि की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लाएंगी बीमा कंपनियां, इरडा ने दी मंजूरी

News Blast

टिप्पणी दें