May 18, 2024 : 10:42 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

निसान किक्स एसयूवी पर मिल रहा है कुल 75 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, 15 सितंबर तक बुकिंग करने पर मिलेगा 15 हजार का अतिरिक्त लाभ

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Nissan Kicks SUV Is Getting A Total Discount Of Up To 75 Thousand Rupees, By Booking Till 15 September You Will Get Additional Benefit Of 15 Thousand Rupees

नई दिल्ली20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

किक्स की कीमत 1.5 पेट्रोल के लिए 9.50 लाख से 10.00 लाख रुपए और 1.3 टर्बो पेट्रोल के लिए 11.85 लाख से 14.15 लाख रुपए तक है।

  • ऑफर में 45,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनेफिट 10,000 रुपए का लॉयल्टी बेनेफिट शामिल है।
  • इसके कॉम्पीटिटर की लिस्ट में डस्टर, सेल्टोस, क्रेटा और एस-क्रॉस-क्रॉस जैसे प्रतिद्वंद्वी शामिल हैं।

निसान किक्स को इस महीने 75,000 रुपए तक के बेनेफिट और डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत का आम तौर पर कार निर्माता खरीदारों को शोरूम तक खींचने के लिए सभी डीलरशिप पर ऑफर मुहैया कराते हैं। सितंबर 2020 के लिए, निसान इंडिया भी किक्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह ऑफर कार के सभी वैरिएंट पर मिलेगा।

इस महीने निसान किक्स पर कौन-कौन से बेनेफिट्स उपलब्ध हैं?
निसान के सभी डीलरशिप को 45,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनेफिट और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बेनेफिट देने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके अलावा 10,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 सितंबर तक या उससे पहले नई किक्स की बुकिंग करने पर 15,000 रुपए के अतिरिक्त बेनेफिट भी दिया जा रहा है।

क्या सभी निसान किक्स वैरिएंट पर इस महीने डिस्काउंट दिया जा रहा है?

  • जी हां, किक्स के सभी आठ वैरिएंट्स – तीन इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन और चार ट्रिम लेवल पर यह बेनेफिट दिया जा रहा है। किक्स के पास अब दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन हैं – एक 106 हॉर्स पावर, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड यूनिट और दूसरा 156 हॉर्स पावर, 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन। पुराना मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जबकि बाद वाले मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
  • निसान किक्स की कीमतें (1.5 पेट्रोल के लिए 9.50-10.00 लाख रुपए और 1.3 टर्बो पेट्रोल के लिए 11.85-14.15 लाख रुपए) अपनी क्लास के लिए प्रतिस्पर्धी हैं, जिसमें रेनो डस्टर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस-क्रॉस जैसे प्रतिद्वंद्वी शामिल हैं ।

ये भी पढ़ सकते हैं…
1. होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जानें सितंबर की बेहतरीन डील्स

2. पिछले महीने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकी मारुति सुजुकी अर्टिगा जबकि 16 लोगों ने खरीदी 83.50 लाख रुपए कीमत की लग्जरी टोयोटा वेलफायर

3. रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट

0

Related posts

Delhi-Mumbai Expressway: मई में शुरू होगा 8 लेन का एक्सप्रेस-वे, 120 की स्पीड से दौड़ेंगे वाहन

News Blast

Power Bank: कम दाम में खोज रहे हैं 10000mAh की बैटरी वाले पावर बैंक, ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन

News Blast

सिर्फ 3000 रुपए में 5जी स्मार्टफोन देगी रिलायंस जियो, 20 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स पर है नजर

News Blast

टिप्पणी दें