May 17, 2024 : 12:02 PM
Breaking News
MP UP ,CG

जेलों में कैदियों से 31 अक्टूबर तक कोई नहीं मिल सकता; मुलाकात पर रोक, सिर्फ वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Madhya Pradesh Jail News Updates; No One Can Meet Prisoners In Jails Till 31 October 2020

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश की जेलों में बंद बंदियों से 31 अक्टूबर तक रोक लगा दी गई है। – फाइल फोटो

  • पहले चार बार एक-एक महीने बढ़ाई गई प्रतिबंध की अवधि
  • इस बार तो सीधे दो महीने के लिए पाबंदी लगा दी गई है

मध्यप्रदेश की जेलों में बंद बंदियों को अपनों से मिलने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। शनिवार को जेल मुख्यालय ने नया आदेश जारी करते हुए बंदियों से परिजनों की मुलाकात पर 31 अक्टूबर तक रोक लगा दी है। इससे पहले इसे 4 बार बढ़ाया जा चुका है। पहले यह प्रतिबंध 31 अगस्त तक था। हालांकि इस दौरान कैदियों को वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी।

चार बार रोक की अवधि बढ़ाई जा चुकी
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च से लॉकडाउन शुरू किया गया था। इसके तहत जेल में बंदियों से मुलाकात पर भी 31 मई तक रोक लगा दी गई थी। वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मुलाकात पर रोक की अवधि एक माह और बढ़ाकर यह 30 जून तक कर दी थी। इसके बाद शासन के आदेश पर अब इसे 31 जुलाई और फिर 31 अगस्त कर दिया था।

0

Related posts

पावती के नाम पर रतलाम के पटवारी ने मांगे सवा लाख, शिकायत पर लोकायुक्त ने दबोचा

News Blast

बीएनपी वर्कशाप का सुपरवाइजर और एयर कंडीशन प्लांट का कर्मचारी काेराेना संक्रमित

News Blast

भोपाल में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड:ऐशबाग थाने के ASI, सिपाही और हवलदार तक ने सटोरियों से रुपए लिए थे; सबके रेट तय थे, SI जांच के दायरे में

News Blast

टिप्पणी दें