May 21, 2024 : 5:55 PM
Breaking News
MP UP ,CG

पिस्टल लेकर घूम रहे थे तीन युवक, पुलिस ने दबोचा तो बोले- रंगबाजी के लिए धार से खरीदकर लाए थे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Crime Branch Police Arrested Three Youths Including Pistols In Madhya Pradesh Indore

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

खजराना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

  • इंदौर क्राइम ब्रांच और खजराना पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • आरोपी पंकज के तार खरगोन में सिकलीगरों से जुड़े हुए हैं, पंकज तस्कर भी था

इंदौर क्राइम ब्रांच और खजराना पुलिस ने पिस्टल सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये रंगबाजी करने के लिए धार से पिस्टल खरीदकर लाए थे। क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वैभव पिता अरूण शर्मा निवासी बालाजी हाइट्स नरीमन पाइंट को पकड़ा। उसके पास से एक पिस्टल मिली थी।

वैभव से पूछताछ के बाद पुलिस ने विवेक पिता श्याम वर्मा निवासी पंचवटी नगर और पंकज उर्फ गौरव पिता अरविन्द्र ठाकुर निवासी कुंदन नगर नई गली द्वारिकापुरी को पकड़ा। इनके पास से भी 1-1 पिस्टल मिली है। जांच में पता चला है कि वैभव और विवेक दोनों दोस्त हैं। वे धार से पिस्टल घरीदकर लाए थे। ये इंदौर में रंगबाजी करने और लोगों में पैठ जमाने के लिए पिस्टल रखकर घूमते थे। वैभव का स्कीम नम्बर 78 में स्नूकर है। वहीं, आरोपी पंकज के तार खरगोन में सिकलीगरों से जुड़े हुए हैं। पंकज तस्कर भी है। वह धार से हथियार खरीदकर इंदौर में तस्करी करता है। अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

0

Related posts

Policemen, who won the war from Corona, are now donating plazmas to people, they become active as soon as they get information from social media | कोरोना से जंग जीत चुके पुलिसकर्मी अब लोगों को डोनेट कर रहे प्लाजमा, सोशल मीडिया से जानकारी मिलते ही हो जाते हैं एक्टिव

Admin

राज्य में अब तक 51 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर्ड; रक्षाबंधन के चलते आज मिठाई-राखी की दुकानें खुली रहेंगी, महिलाओं को बसों में फ्री सफर

News Blast

Clouds in the morning, giving relief to the cold air, disappointment to the tourists who came to see the Taj Mahal | सुबह छाए बादल, ठंडी हवा दे रही राहत, ताजमहल देखने आए पर्यटकों को मायूसी

Admin

टिप्पणी दें