May 18, 2024 : 7:03 PM
Breaking News
बिज़नेस

एचएसबीसी बैंक ने भारत में लॉन्च किया ‘ग्रीन डिपॉजिट स्कीम’, कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना है लक्ष्य

  • Hindi News
  • Business
  • HSBC India – HSBC Bank Launches Green Deposit Programme For Corporate Clients

नई दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में ‘ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम’ अपनी तरह का पहला और एकमात्र प्रोग्राम है।

  • ग्रीन डिपोजिट की रकम टर्म डिपॉजिट जैसे ही रुपए (INR) में होगी
  • इसका उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करने, सस्टेनेबल इकॉनमी को बढ़ावा देना है

एचएसबीसी बैंक ने गुरुवार को भारत में अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए ‘ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम’ लॉन्च किया। बैंक के इस यूनिक पहल का उद्देश्य अक्षय ऊर्जा, क्लीन ट्रांसपोर्टेशन और अन्य ईको-फ्रेंडली पहल के लिए फायनेंस करना और उसे बढ़ावा देना है। ग्रीन डिपॉजिट की रकम की उपलब्धता बैंकों के टर्म डिपॉजिट जैसे रुपए (INR) में ही होगा।

टर्म डिपॉजिट जैसा मिलेगा रिटर्न

बैंक ने बताया कि ‘ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम’ कार्बन उत्सर्जन को कम करने और सस्टेनेबल इकॉनमी को बढ़ावा देने वाले प्रोजेक्ट के लिए है। बैंक ग्राहकों को हर तिमाही इससे जुड़ी जानकारी पोर्टफोलियो स्तर पर देगी। बतौर प्रोडक्ट ‘ग्रीन डिपॉजिट’ के लिए बैंक के अन्य टर्म डिपॉजिट जैसा ही स्टेबल प्रिंसिपल, प्री-एग्रीड रिटर्न देगा।

दरअसल बैंक का यह मानना है कि, जो कॉर्पोरेट्स पर्यावरण संबंधित प्रोजेक्ट्स में निवेश करने का चाहते हैं उनके लिए खास ‘ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम’ को मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारत में ‘ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम’ अपनी तरह का पहला और एकमात्र प्रोग्राम है।

कम कार्बन उत्सर्जन को बढ़ावा देना लक्ष्य

कंपनी के ग्लोबल और मार्केट हेड हितेंद्र दवे का कहना है कि ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम को सस्टेनेबल पर्यावरण विकास के कार्यों में सहायता के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। यह प्रोडक्ट सस्टेनेबल फाइनेंसिंग को लेकर हमारे प्रयासों को दिखाता है। इससे हमारे क्लाइंट कम कार्बन का उत्सर्जन करने में योगदान कर सकेंगे।

एचएसबीसी इंडिया इस सेगमेंट में ग्रीन लोन देने वाला एकमात्र कर्जदाता, सलाहकार और बैंक है। बैंक ने हाल ही में गुजरात के कच्छ में 250 मेगावाट के पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट के लिए कर्ज दिया है।

0

Related posts

शेयर बाजार LIVE:52550 से ऊपर सेंसेक्स, 15750 के पास निफ्टी; IT, बैंक और मेटल शेयरों में मजबूती

News Blast

50 हजार रुपए में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं एमजी हेक्टर प्लस, मिलेंगे तीन ट्रिम लेवल- सुपर (ओनली डीजल), स्मार्ट और शार्प

News Blast

ऑटो सेक्टर 3% और बैंकिंग सेक्टर 2% से ज्यादा नीचे गिरा; 23 में से सिर्फ 3 सेक्टर में रही बढ़त

News Blast

टिप्पणी दें