May 22, 2024 : 3:54 AM
Breaking News
MP UP ,CG

जिले के 18 सरकारी और निजी कॉलेजों की 10 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Admission Process For More Than 10 Thousand Seats In 18 Government And Private Colleges Of The District From August 5

रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 13 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया, काॅलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ख्याल
Advertisement
Advertisement

जिले के 18 सरकारी व निजी कॉलेजों की 10 हजार से ज्यादा सीटों पर 5 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने 2020-21 के लिए सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले चरण में विद्यार्थी अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) कोर्स के पहले साल में 5 से 20 अगस्त तक और पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स के पहले सेमेस्टर में 13 से 28 अगस्त तक एडमिशन ले सकेंगे। एडमिशन पोर्टल के माध्यम से होंगे। जिले में कोरोना पैर पसार रहा है, ऐसे में सावधानी के साथ प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। पहले साल में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का डेटा एमपी ऑनलाइन के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापित किया जाएगा। सत्यापित आवेदकों को सत्यापन या प्रवेश के लिए कॉलेज में जाने की जरूरत नहीं होगी। सत्यापन की जरूरत होती है तो आवेदक को अगले दिन सत्यापन करवाना होगा। कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

पूरक वाले विद्यार्थियों को भी करवाना होगा पंजीयन
इधर, ऐसे विद्यार्थी जिन्हें कक्षा 12वीं में पूरक आई है। उन्हें भी प्रवेश के लिए पंजीयन करवाना होगा। पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर उन्हें आगामी चरण या सीएलसी में च्वाइस फिलिंग का अधिकार होगा।

पहला चरण
कार्य यूजी शेड्यूल पीजी शेड्यूल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 से 20 अगस्त 13 से 28 अगस्त
सीट आवंटन 28 अगस्त 4 सितंबर
ऑनलाइन फीस भुगतान 28 अगस्त से 2 सितंबर 4 से 9 सितंबर
सीएलसी राउंड
कार्य यूजी शेड्यूल पीजी शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन 5 से 13 सितंबर 11 से 16 सितंबर
मेरिट सूची 16 सितंबर 19 सितंबर
फीस भुगतान 16 सितंबर 20 सितंबर

Advertisement

0

Related posts

शहडोल में छह साल के मासूम की इलाज के अभाव में हुई मौत

News Blast

वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने अनूठी पहल: गांव में वैक्सीन लगाने पीले चावल भेज दे रहे शादी जैसा न्यौता, तो ट्रक, बस, ट्रेक्टर- ट्रॉली के पीछे कोरोना से जुड़ी शायरी लिखने का भी चल रहा अभियान

Admin

UP में मानसून का दूसरा दौर जारी:34 जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट, यहां बारिश होगी और 87 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं; 24 घंटे में सबसे ज्यादा गोरखपुर में पानी गिरा

News Blast

टिप्पणी दें