March 28, 2024 : 4:54 PM
Breaking News
MP UP ,CG

वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने अनूठी पहल: गांव में वैक्सीन लगाने पीले चावल भेज दे रहे शादी जैसा न्यौता, तो ट्रक, बस, ट्रेक्टर- ट्रॉली के पीछे कोरोना से जुड़ी शायरी लिखने का भी चल रहा अभियान

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpBhopalWedding Invitation Is Sending Yellow Rice To The Village To Apply Vaccine, So There Is An Ongoing Campaign To Write Poetry Related To Corona Behind Truck, Bus, Tractor trolley

भोपाल4 मिनट पहले

कॉपी लिंकगांव मे वैक्सीन लगाने के लिए आशा कार्यकर्ता स्वयं के हाथ से बनाये आमंत्रण पत्र एव पीले चावल देकर वैक्सीन सेंटर बुला रहे - Dainik Bhaskar

गांव मे वैक्सीन लगाने के लिए आशा कार्यकर्ता स्वयं के हाथ से बनाये आमंत्रण पत्र एव पीले चावल देकर वैक्सीन सेंटर बुला रहे

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे है। अब सरकार ने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने का काम तेज किया है। हालांकि गांव में वैक्सीन लगाने को लेकर लोग आगे नहीं आ रहे है। इसके लिए प्रशासन अनूठे प्रयोग कर रहा है।

वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए भोपाल में सरकारी अमला लगातार नए प्रयोग कर रहा है। नजीराबाद में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आशा सहयोगी एव आशाओं द्वारा स्वयं के हाथ से बनाये आमंत्रण पत्र एव पीले चावल देकर वैक्सीन सेंटर पर आने के लिए गांव के लोगों को शादी जैसा न्योता दिया जा रहा है। यहां वैक्सीन को लेकर लोगों के भ्रम को समझाइश देकर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में सहयोगी व आशाएं बता रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का मानना है कि टीका लगने से बुखार आ जाता हैं जैसी गलत भ्रांति को दूर कर रही है। सभी आशाएं ग्रामीण क्षेत्रों के मोहल्लों में जाकर लोगो को समझा रही हैं कि जैसे टीका लगने पर बुखार आना एक सामान्य प्रक्रिया हैं और कोई भी दिक्कत नहीं होती। वही वही अपील की जा रही है कि कोरोना को हराना हैं तो वैक्सीन जरूर लगवाना है। भोपाल जिला पंचायत के सीईओ विकास मिश्रा ने बताया कि इस प्रयोग के अच्छे परिणाम सामने आ रहे है।

टीकाकरण को लेकर व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता के लिए सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी ने ’ट्रकों पर कोरोना शायरी’’ की अनूठी पहल की है। सोसायटी ने कोरोना शायरी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी गई है जैसी आप ट्रकों के पीछे पढ़ते हैं। इसमें अनेक भावों के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश है।

ट्रक, बस, ट्रेक्टर- ट्रॉली जैसे वाहन गांव-शहरों से होते हुए पूरे देश में जाते हैं। इस तरह से लोगों को जागरूक करने के लिए एक बेहतर माध्यम हैं।

यह कोरोना शायरी लिखी जा रही

देखो मगर प्यार से…., कोरोना डरता है वैक्सीन की मार सेमैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना, जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवानाहंस मत पगली, प्यार हो जाएगा, टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगाटीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगयदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज,तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोजटीका नहीं लगवाने से, यमराज बहुत खुश होता हैचलती है गाड़ी, उड़ती है धूल, वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूलबुरी नजर वाले तेरा मुंह काला,अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वालाकोरोना से सावधानी हटी, तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटीमालिक तो महान है, चमचो से परेशान है, कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

मध्य प्रदेश में कोरोना पैर पसार रहा, जेलों में मुलाकात बंद, गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों से हाईस्कूल तक के बच्चे दूर हुए

News Blast

तीन दिन तक प्रदेश में बदला रहेगा मौसम का मिजाज; बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

News Blast

जिले में एक साथ 14 पॉजिटिव मामले समाने आए, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 88

News Blast

टिप्पणी दें