May 20, 2024 : 6:27 PM
Breaking News
MP UP ,CG

पूर्व सरपंच ने गारंटर बनने के लिए हस्ताक्षर करवाए, उसी के नाम से कार करवा ली फाइनेंस

  • खाते से रुपए कटने लगे तो सरपंच मित्र को पता चला, एफआईआर दर्ज कराई

दैनिक भास्कर

Jul 07, 2020, 05:50 AM IST

महू. कांग्रेस नेता व पू्र्व सरपंच ने अपने सरपंच मित्र को यह कहकर कार फाइनेंस के दस्तावेज पर साइन करवा लिए कि वह उसे गारंटर बना रहा है। जब सरपंच मित्र के खाते से रुपए कटने लगे तो पता चला कि पूर्व सरपंच ने तो उसके नाम से ही कार फाइनेंस करवाकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। सरपंच ने पूर्व सरपंच व कांग्रेस नेता मित्र पर एफआईआर करवाई है। 
सब इंस्पेक्टर रितेश नागर ने बताया कि दर्जी कराड़िया निवासी सरपंच कमल चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम उगमखेड़ी निवासी पूर्व सरपंच व कांग्रेस नेता विक्रम चौधरी पिता मदनलाल चौधरी ने स्विफ्ट कार खरीदने के लिए निजी फाइनेंस कंपनी से कार का फाइनेंस करवाया। विक्रम ने कमल को कहा कि तुम्हें गारंटर बनना है और उससे कार फाइनेंस के दस्तावेज पर साइन करवा लिए। बाद में जब कमल के खाते से पैसे कटना शुरू हुए तो उसे पता चला कि विक्रम चौधरी ने खुद के नाम से गाड़ी न लेकर कमल के नाम से ली है। पुलिस ने विक्रम चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related posts

MP में ऑनलाइन सुलझेंगे घर के झगड़े:दोनों पक्षों को अब थाने आने की जरूरत नहीं, भोपाल-जबलपुर और ग्वालियर से शुरुआत होगी; देश में ऐसा प्रयोग पहली बार

News Blast

गोरखपुर का रामगढ़ झील बनी सूबे का पहला वेटलैंड; 50 मीटर दायरे में अब नहीं लगेगा कोई उद्योग

News Blast

157 UP policemen died due to coronavirus in one year; Maximum 58 personnel lost their lives in West UP and 22 in Varanasi zone. | एक साल में UP के 157 पुलिसकर्मियों की मौत; सबसे ज्यादा वेस्ट यूपी में 58 और वाराणसी जोन में 22 जवानों ने जान गंवाई

Admin

टिप्पणी दें